Search

Whatsapp 13 New फीचर्स के साथ आ रहा है, अब आप भेज सकेंगे 2GB तक की Files, Photos और भी बहुत कुछ

Anand Singh Lagatar Desk : अगर आप Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. पहले आप मात्र 100 एमबी तक की ही फाइलें किसी को Whatsapp पर भेज सकते थे. अब आप 2 GB तक की फाइलें Whatsapp के थ्रू भेज सकते हैं. पढ़ें - बन्ना">https://lagatar.in/banna-gupta-demands-one-more-aiims-in-jharkhand-from-union-health-minister-mansukh-mandaviya/">बन्ना

गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से झारखंड में एक और एम्स की मांग की
इसे भी पढ़ें - लगातार">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-fall-for-the-second-consecutive-day-sensex-fell-by-278-points-asian-paints-top-loser/">लगातार

दूसरे दिन गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 278 अंक टूटा, एशियन पेंट्स टॉप लूजर

मैसेज पाउज करने की सुविधा

इतना ही नहीं,पहले जब आप वायस मैसेज भेजते थे तो जो मैसेज आपने रिकॉर्ड कर लिया, वही आपको भेजना होता था. अगर मैसेज गलत रिकॉर्ड हुआ है तो आपको दोबारा रिकार्डिंग करनी पड़ती थी. अब इससे आपको छुटकारा मिल जाएगा. Whatsapp जो नया फीचर लांच करने जा रहा है, उसमें आप वाय़स मैसेज को पाउज कर सकते हैं. आप उस मैसेज को एडिट भी कर सकते हैं। दरअसल, Whatsapp तेजी के साथ अपने नए-नए फीचर्स ला रहा है. इसी के तहत ये दोनों फीचर्स जल्द ही आपके Whatsapp में दिखे तो चौंकियेगा नहीं. इसे भी पढ़ें - 100">https://lagatar.in/more-than-100-people-condemned-the-bulldozer-raj-in-up-islam-is-in-trouble-muslims-did-not-fall-for-the-trap/">100

से ज्यादा शख्सियतों ने यूपी में बुलडोजर राज की निंदा की,  इस्लाम संकट में है… के झांसे नहीं आयें मुसलमान

बड़ी फाइलें भेजने की सुविधा

पहले डिस्क्रिप्शन बॉक्स में जाकर पूरा का पूरा मैटर पढ़ लीजिएगा, उसके बाद उसे लागू कर दीजिएगा. खास कर 2 जीबी तक की फाइल भेजने-रिसीव करने वाला फीचर तो जरूर ही डाउनलोड कर लीजिएगा क्योंकि आने वाले वक्त में इसी फीचर से आप बड़ी-बड़ी तस्वीरें, टेक्सट, मैप, ग्राफिक्स एवं अन्य डाक्यूमेंट्स भेज और प्राप्त कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/former-pakistani-president-pervez-musharraf-is-counting-his-last-breaths-in-dubai-pleading-to-allow-pakistan-to-come/">पूर्व

पाकिस्‍तानी राष्‍ट्र‍पति परवेज मुशर्रफ दुबई में गिन रहे अंतिम सांसें, पाकिस्‍तान आने देने की लगा रहे गुहार

एक साथ 32 यूजर से बातचीत

Whatsapp जो एक और नया फीचर लांच करने जा रहा है, वह है एक साथ 32 यूजर्स के साथ सिंगल टच में बातचीत करना. अभी तक आप 8 से 16 लोगों से बात कर पा रहे होंगे. इस फीचर के लांच हो जाने के बाद आप एक सिंगल क्लिक में 32 लोगों से एक बार में ही संपर्क में आ जाएंगे, बातचीत शुरू कर सकेंगे. इसे भी पढ़ें - रेव">https://lagatar.in/rave-party-drugs-case-shraddha-kapoors-brother-siddhant-kapoor-gets-bail/">रेव

पार्टी ड्रग्स केस : श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को मिली जमानत

इंस्टा वाली सुविधा मिलेगी

Whatsapp की तैयारी ऐसी है कि जिस तरीके से इंस्टाग्राम और फेसबुक में साइन इन और साइन ऑफ या लाग आउट किया जाता है, उसी तरीके से आने वाले दिनों में Whatsapp में भी यह सुविधा मिलेगी. इसका फायदा यह होगा कि जब आप मैसेज रिसीव करने के मूड में न हों तो आप Whatsapp से लाग आउट कर जाएं. जब आपका मन करे तो आप Whatsapp में साइन इन हो जाएं ताकि मैसेज स्वीकार कर सकें. इसे भी पढ़ें - महंगाई">https://lagatar.in/some-relief-from-inflation-retail-inflation-decreased-from-7-79-percent-to-7-04-percent-in-the-month-of-may/">महंगाई

से थोड़ी राहत, मई महीने में खुदरा महंगाई दर 7.79 फीसदी से घटकर 7.04 फीसदी रही [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp