Lohardaga: ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के संरक्षक सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के आह्वान पर लोहरदगा-गुमला की बॉक्साइट खदानों में चलनेवावे लगभग 15 सौ ट्रकों के पहिए थम गये हैं. लोहरदगा-गुमला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन एवं झारखंड पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के संयुक्त आह्वान पर गुरदरी सेरंगदाग, जालिम, भैंस बथान, कुजाम, अमती पानी, चिरोड़ीह व विमरला माइंस के सभी ट्रक दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. इधर संरक्षक धीरज साहू एवं एसोसिएशन का आरोप है कि हिंडाल्को कंपनी मनमानी कर रही है और हेसल लोहरदगा साइडिंग में बड़ी गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दी है, जबकि लोहरदगा क्षेत्र में छह चक्का के लगभग 2000 ट्रक हैं. कंपनी एक साजिश के तहत इसी तरह खदानों में भी बड़े ट्रकों का परिचालन शुरू करने की तैयारी में है, जिसका हर हाल में विरोध किया जाएगा.
संरक्षक धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि यहां लगभग 50 हजार से एक लाख स्थानीय लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बॉक्साइट ढुलाई में लगे हैं, आखिर उनका क्या होगा. जब यहां छह चक्का ट्रक खड़े हैं, तो बड़े ट्रकों का परिचालन कंपनी क्यों करना चाहती है. छोटे ट्रकों से ही माल की ढुलाई की जाए. इसके अलावा कंपनी द्वारा जो एग्रीमेंट किया गया है कि महीने में 12 ट्रिप देंगे. उसकी जगह 2, 4, 5 ट्रिप महीने में क्यों दिया जा रहा है. इसके अलावा कागजात को लेकर भी ट्रक चालकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. वहीं बिना किसी सूचना के ट्रकों को पंद्रह दिन तक माइंस में खड़ा कर दिया जा रहा है. ट्रकों के ट्रांसफर के मुद्दे पर भी कंपनी मनमानी कर रही है. इन मांगों के मद्देनजर सभी ट्रक हड़ताल पर चले गए हैं. इधर बक्सीडीपा कार्यालय में दो दिनों तक सैकड़ों ट्रक ऑनर्स दिन भर डटे रहे.
प्रदर्शन में मुख्य रूप से लोहरदगा गुमला ट्रक आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह, झारखंड पठारी ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव मुंद्रिका यादव, झारखंड विमरला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय राम बिन्नू के अलावा अन्य पदाधिकारियों में अभय सिंह, विनोद सिंह, राजेश शर्मा, बरज सिंह, मोहम्मद शोएब, शकील खान, मोहम्मद बबलू, मोहम्मद गुड्डू, इनामुएल अंसारी, जतरू मुंडा, पंकज सिंह, समसुल अंसारी, फिरोज राही, संजीव शर्मा, मुख्तार अंसारी, तारकेश्वर महतो, अंसार खान, विजय साहू, विनोद उरांव, ओम सिंह, रामखेलावन साहू, मुन्ना वर्मा, संजय साहू, अभय साहू, दिलीप साहू, कृष्णा प्रजापति, शंकर प्रजापति, साजिद खान, बालेश्वर महतो, मोहम्मद गुड्डू सहित सैकड़ों की संख्या में ट्रक मालिक आंदोलन का समर्थन करते हुए दिन भर कार्यालय में डटे रहे.
इसे भी पढ़ें – नीट पेपर लीक : हजारीबाग के ओएसिस स्कूल पहुंची सीबीआई, प्रिंसिपल से पूछताछ जारी
[wpse_comments_template]