Search

जब भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 मैच के दौरान मैदान में घुसा सांप, देखें वीडियो

Sports Desk: रविवार को गुवाहाटी में खेले जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 मैच के दौरान अजीब घटना हो गई. जब भारत की बैटिंग का आठवां ओवर चल रहा था उस दौरान अचानक मैदान में एक सांप आ गया. जिस वजह से मैच को 10 मिनट तक रोकना पड़ा. उस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल बैटिंग कर रहे थे. देखें वीडियो वीडियो क्रेडिटः ट्विटर

ग्राउंड स्टाफ ने हटाया सांप

इस दौरान हर कोई हैरान रह गये और चौकन्ना होकर सांप को देखने लगे. इस बीच ग्राउंड स्टाफ दौड़ते हुए आये और सांप को पकड़कर बाहर ले गये. इस वजह से करीब 10 मिनट तक खेल रुका रहा, जिसके बाद फिर से मैच को शुरू किया गया. इसे भी पढ़ें- एचएमसीएच">https://lagatar.in/hmchs-post-mortem-house-here-even-the-dead-have-to-wait-for-doctors/">एचएमसीएच

का पोस्टमार्टम हाउस : यहां मुर्दों को भी करना पड़ता है डॉक्टरों का इंतजार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp