Lagatar Desk : अपनी कॉमेडी से सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देने वाले राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे. लंबी बीमारी के बाद आज एम्स में उनका निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने पर 10 अगस्त को उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. पिछले 41 दिनों से वो कोमा जैसी स्थिति में थे. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया, मगर सफल नहीं हो सके. राजू श्रीवास्तव के रूप में इंडस्ट्री ने शानदार कॉमेडियन को खो दिया है, जिसकी भरपाई होना मुश्किल है. 58 साल के राजू श्रीवास्तव के जाने से परिवार और प्रशंसक नि:शब्द हैं.
इसे भी पढ़ें : गोड्डा: जब बीच सड़क नहाने लगीं विधायक दीपिका, तो निशिकांत दुबे ने कह दिया ये
राजू के पांच भाई और एक बहन
हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव अपने पीछे पत्नी शिखा श्रीवास्तव, बेटा आयुष्मान और बेटी अंतरा को छोड़ गए हैं. बेटी अंतरा असिस्टेंट डायरेक्टर है और सोशल साइट इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती है. बेटा आयुष्मान फिल्म लाइन से जुड़ा है. इसके अलावा राजू के परिवार में पांच भाई और एक बहन भी है.
इसे भी पढ़ें : राजू श्रीवास्तव के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख, कहा- उनका जाना हास्य जगत की अपूरणीय क्षति
पड़ोसियों ने बताया- ऐसे थे राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर से उनके पड़ोस में रहनेवाले और उनके प्रशंसक स्तब्ध हैं. निधन की फैली खबर के बाद कानपुर स्थित उनके घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई. पड़ोसियों ने मीडिया को बताया कि राजू श्रीवास्तव अपने परिवार के प्रति काफी जिम्मेदार थे. परिवार के लिए हर मुश्किल वक्त में संघर्ष करते रहे. उनके आसपास रहनेवाले लोगों ने बताया कि बहन की शादी में आर्थिक तंगी के कारण राजू के पिता को घर बेचना पड़ा था. परिवार किराये के मकान में रहने को मजबूर हो गया. मगर जैसे ही राजू को कामयाबी मिली, पैसे आए, राजू ने 10 गुना ज्यादा कीमत देकर फिर से घर को खरीदा था. 3 लाख की घर को 30 लाख देकर फिर से खरीदा था.
बॉलीवुड सितारों की मिमिक्री से कर देते थे लोटपोट
राजू श्रीवास्तव बॉलीवुड सितारों की मिमिक्री से लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते थे. गजोघर भैया वाला अवतार उनका काफी लोकप्रिय हुआ था. स्टैंड अप कॉमेडी और मिमिक्री शोज के अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया था.राजू ने अपने अंदाज से सबको दीवाना बना लिया. बेशक अब राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं रहे, मगर उनकी गुदगुदाने वाली यादें हमारे बीच बनी रहेगी.
इसे भी पढ़ें : तेजस्वी के हाथ में आ सकती हैं बिहार की कमान! नीतीश कुमार के बयानों से मिल रहे संकेत
[wpse_comments_template]