Ranchi : झारखंड में विपक्ष के नेता भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी ने एक मई को दिन के 3.00 बजे सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है. पोस्ट में उन्होंने पांच नाम लिखा है- सोनू, मनोज, गणेश, रंजीत व अनूज. इन पांचों के बारे में बताया है कि ये सभी सरकारी या गैरसरकारी व्यक्ति हैं. पोस्ट में बाबूलाल ने आगे लिखा है. पांचों व्यक्ति धनबाद, बोकारो, हजारीबाग व रामगढ़ इलाके में सक्रिय हैं. लगातार घूम रहे हैं. इनमें से कुछ तो नये-नये स्कॉरपियो पर सवार होकर क्षेत्र में सक्रिय देखे गये हैं.
बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठाया है कि ये लोग कौन हैं? क्या काम करने के लिये किसकी ओर से लगाये हैं और क्या काम कर रहे हैं? यह जांच का विषय है. बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि इन लोगों के बारे में पता कराकर जांच कराएं. कार्रवाई करें.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/babu-lal-1-174x300.jpeg"
alt="" width="174" height="300" /> बाबूलाल मरांडी ने अपने पोस्ट में यह उल्लेख किया है कि इन पांच नामों के बारे में उन्हें तब जानकारी मिली जब वह उन इलाकों में दौरे पर थे. ऐसे में यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या बताने वाले ने इन नामों के काम के बारे में नहीं बताया ! क्या बताने वाले ने यह नहीं बताया कि रामगढ़ का फैक्ट्री मालिक रूंगटा, आलोक, महावीर कौन है ! वो क्या कर रहे हैं ! बोकारो में कौन-कौन क्या कर रहा है. धनबाद में ट्रांसपोर्टरों से कौन महतो रंगदारी वसूल रहा है !
बाबूलाल मरांडी से लोग अब यह उम्मीद करने लगे है कि विपक्ष का नेता होने के नाते वह जल्द ही नाम के साथ काम का और लाभ लेने वाले कारोबारी के नाम भी सामने लाएंगे. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो लोग कुछ और ही समझने लगेंगे. अगर सबका नाम नहीं सार्वजनिक करेंगे, तो लोग यही समझेंगे अपनों का नाम छिपा रहे हैं.