कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की जांच की मांग
Medininagar : पलामू के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अजीबों गरीब वाक्या सामने आया है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक ने आरोप लगाया है कि अस्पताल अधीक्षक एवं अन्य सरकारी अधिकारी के रहते हुए विक्की बाबू नामक एक निजी व्यक्ति पूरे अस्पताल की व्यवस्था देख रहा है. पूछे जाने पर अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर ये विक्की बाबू किस पद पर है. दरअसल बुधवार को एक दुर्घटना में एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता चोटिल हो गए थे, जिसके इलाज के लिए जिलाध्यक्ष अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्था में कमी देखी, जिसकी शिकायत के बाद उन्हें विक्की बाबू से बात करने की सलाह दी गई. जिसके बाद कांग्रेस नेता अस्पताल प्रबंधन पर जमकर बरसे. मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉ. डीके सिंह ने बताया कि पलामू डीसी के मौखिक आदेश पर विक्की सिंह नामक व्यक्ति अस्पताल के नए बिल्डिंग को जल्द से जल्द शुरू कराने के कार्य की मॉनिटरिंग कर रहा है, लेकिन प्रबंधन से जुड़े मामले में दखल की जानकारी उन्हें नहीं है.
इसे भी पढ़ें : एकेडमिक ऑडिट नहीं करा रहे जिम्मेवार
Leave a Reply