ट्रैफिक पुलिस पर वाहनों से वसूली का आरोप
ट्रैफिक पुलिस पर आए दिन वसूली का आरोप लगाया जाता है, जबकि उसके पास आधुनिक व्यवस्था भी नहीं है. इधर चौक-चौराहों पर जाम में फंसे लोग पुलिस को कोसते रहते हैं. बैंकमोड़, स्टेशन चौक, पुराना बाजार, गयापुल, सरायढेला, गोविंदपुर रोड, कतरास रोड सहित शहर के विभिन्न भागों में सड़क जाम गंभीर समस्या बन गया है. दोपहर बाद जब स्कूल बसों का रेला सड़कों पर उतरता है तो जिंदगी कुछ घंटों के लिए ठहर सी जाती है.गैस व इलेक्ट्रिक चालित वाहनों की घोर कमी
[caption id="attachment_415511" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="225" /> रांची की साफ-सुथरी व्वस्थित सड़क[/caption] प्रतिदिन जाम की समस्या से रू ब रू लोगों का कहना है कि यहां की सड़कों पर भी यदि जेब्रा क्रासिंग, समपार और पिकअप की मार्किंग कर दी जाए तो गाड़ियों के पहिये स्वतः कुछ क्षण के लिए रुक जाएंगे और जाम की समस्या से भी निजात मिल सकेगा. दरसल सड़कों पर डीजल चालित टेम्पुओ की घुड़दौड़ पर किसी का अंकुश नहीं है. दुख की बात यह कि सब कुछ पुलिस की सांठगांठ से होता है. गैस और इलेक्ट्रिक चालित वाहनों की घोर कमी है.
40 जवानों के भरोसे ट्रैफिक व्यवस्था
धनबाद में डीएसपी सहित 296 जवान के पद स्वीकृत हैं. परंतु मात्र 40 जवानों के भरोसे व्यवस्था चल रही है. 950 वाहनों पर एक जवान की तैनाती होती है. धनबाद का अनुपात एक जवान पर 8571 वाहनों का है. यहां जवानों की संख्या कम से कम 631 होनी चाहिए. न तो ट्रैफिक सिग्नल है और न ही एनपीआर कैमरा. स्पीडगन जैसे उपकरण भी नहीं हैं.जल्द ही लगेगा स्पीड रडार गन: ट्रैफिक डीएसपी
ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग कर बेहतर यातायात की सुविधा बनाने का प्रयास किया जा रहा है. बल तथा उपकरणों के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा गया है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बस के रूट को चेंज किया गया है तथा पेट्रोल टैंकर और माल वाहक गाड़ियों के लिए नो इंट्री लगाई गई है. कहा कि ट्रैफिक सिग्नल तथा अन्य उपकरणों के लिए सरकार को पत्र लिखा गया है. जल्द ही स्पीड रडार गन लगने वाला है. शहर के मुख्य चौक चौराहों पर वाइट लाइन और एलो लाइन खींची जा रही है. कहा कि अभी लगभग 40 जवानों के कंधों पर ट्रैफिक व्यवस्था टिकी हुई है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-delegation-of-bss-college-teachers-appealed-to-the-vice-chancellor/">धनबाद:बीएसएस कॉलेज शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति के समक्ष लगाई गुहार [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment