Search

जो भगवान दर्शन ही नहीं देता, उसके पास बार-बार जाकर मन्नत क्या मांगना, खड़गे के बयान से विवाद

New Delhi  : जो भगवान हमको दर्शन ही नहीं देता, उसके पास बार-बार जाकर मन्नत क्या मांगना?  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा भगवान को लेकर दिये गये इस बयान को लेकर विवाद हो गया है. खबर है कि खड़गे ने एक सभा में यह बात कही.

 

कहा गया कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह बयान देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर तंज कसा था,  लेकिन अह यह बयान हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला माना जा रहा है.

 

खड़गे पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर के हालिया बयानों और कांग्रेस की आंतरिक रणनीति के बारे में चर्चा कर रहे थे. उसी समय उन्होंने भगवान और दर्शन वाला बयान दिया. खडगे ने थरूर के संदर्भ में कहा कि थरूर की इंग्लिश अच्छी है, हमने उन्हें वर्किंग कमेटी में रखा है. लेकिन वे अपनी इच्छा से बोलते हैं,. हमें देश की चिंता करते है. 

 

दरअसल थरूर ने हाल ही  में मोदी की तारीफ की थी. खड़गे ने कहा कि पार्टी में 34 वर्किंग कमेटी मेंबर है. थरूर के बयानों को हमें दोहराने की जरूरत नहीं है  खड़गे ने EC पर स्वतंत्र रूप से काम न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश में 11 साल से अघोषित आपातकाल है. 

 
खड़गे ने इस क्रम में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,  मोदी जी भाषणकार हैं, सरकारी पैसे पर कीर्तन करते हैं.   लेकिन खडगे ने साथ ही  भगवान वाला बयान दे दिया, जिससे विवाद हो गया. 


भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने खड़गे के बयान को हिंदू धर्म का अपमान करार दिया. उन्होंने कहा कि खड़गे पूर्व मे  ज्योतिर्लिंग बयान पर विवाद खड़ा कर चुके हैं. उनका बयान कांग्रेस की हिंदू-विरोधी मानसिकता दिखाता है. 


 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp