से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
गलत ढ़ग से विवरण देने पर विकिपीडिया को लताड़ा
विवेक अग्निहोत्री ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बारे में गलत ढ़ग से विवरण देने पर विकिपीडिया को लताड़ा है. विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर लिखी गयी विकिपीडिया की समरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि ‘प्रिय विकिपीडिया, आप इसमें इस्लामोफोबिया, प्रोपेगैंडा, संघी और कट्टर जैसे शब्द जोड़ना भूल गये हैं. आप अपनी धर्मनिरपेक्ष पहचान खोते जा रहे हैं. इसे जल्दी एडिट करें.Dear @Wikipedia,
">https://twitter.com/Wikipedia?ref_src=twsrc%5Etfw">@Wikipedia,
You forgot to add ‘Islamophobia… propaganda… sanghi… bigot… etc’. You are failing your Secular credentials. Hurry, edit more. pic.twitter.com/c0KyfCc1Co">https://t.co/c0KyfCc1Co">pic.twitter.com/c0KyfCc1Co
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May">https://twitter.com/vivekagnihotri/status/1520625822112968704?ref_src=twsrc%5Etfw">May
1, 2022
द कश्मीर फाइल्स को विकिपीडिया ने बताया ड्रामा फिल्म
विकिपीडिया पर द कश्मीर फाइल्स को लेकर लिखा था कि द कश्मीर फाइल्स साल 2022 की एक भारतीय हिंदी भाषा की ड्रामा फिल्म है. जो विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित की गयी है. फिल्म में कश्मीर के विवादित इलाके से कश्मीरी हिंदुओं के विस्थापन की काल्पनिक कहानी दिखायी गयी है. फिल्म में 1990 के हुए विस्थापन को सामूहिक नरसंहार दिखाया है. जिसके बारे में ज्यादातर ऐसा सोचा जाता है कि यह गलत है और षडयंत्र पर बनी थियरीज पर आधारित है. इसे भी पढ़े : विधायक">https://lagatar.in/jharkhand-news-under-secretary-of-health-department-filed-a-case-against-mla-saryu-rai-in-doranda-police-station/">विधायकसरयू राय के खिलाफ डोरंडा थाना में स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव ने दर्ज कराया मामला
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का किया कलेक्शन
आपको बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. यह फिल्म क्रिटिक्स-दर्शकों को खूब पसंद आया. कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी इस फिल्म में कई ऐसे सीन हैं, जिन्हें देखकर दर्शक अपने आंसू नहीं रोक पाये. 14 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है. इसे भी पढ़े : एलआईसी">https://lagatar.in/lic-raises-rs-5620-crore-from-anchor-investors-ipo-will-open-for-retail-investors-on-may-4/">एलआईसीने एंकर निवेशकों से जुटाये 5,620 करोड़, रिटेल इन्वेटर्स के लिए 4 मई को खुलेगा आईपीओ [wpse_comments_template]

Leave a Comment