Search

जेगोड़काई गांव में जंगली हाथी का हमला, चट किया गोदाम का अनाज, लोगों में दहशत

Tamad/Ranchi: जिले के तमाड़ प्रखंड क्षेत्र स्थित जेगोड़काई गांव में एक जंगली हाथी ने उत्पात मचाया है. यहां सोमवार की रात एक जंगली हाथी ने धान व्यवसायी सत्यनारायण गुप्ता के गोदाम पर धावा बोल दिया. हाथी ने गोदाम की दीवार तोड़ करीब छह-सात क्विंटल धान में से कुछ खाकर ज्यादातर बर्बाद कर दिया. व्यवसायी सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि घटना रात करीब दो बजे की है. इस दौरान घर और आस-पास के लोग गहरी नींद में थे. हालांकि थोड़ी देर बाद हाथी की आवाज सुनकर लोगों की नींद खुली. जिसके बाद हाथी जंगल की ओर चला गया. इसे भी पढ़ें-भाजपा">https://lagatar.in/bjps-5-day-satyagraha-movement-ends-babulal-said-this-is-not-the-end-of-the-movement-against-corruption-it-is-the-beginning/123259/">भाजपा

का 5 दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन समाप्त, बाबूलाल ने कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का यह समापन नहीं, आगाज है

वन विभाग को दी गई हाथी के उत्पात की सूचना

इससे पहले रविवार की रात चालाडीह गांव में संतोष अहीर के जन वितरण की दुकान की दीवार तोड़ तीन-चार क्विंटल चावल हाथी डकार गया था. बताया जा रहा है कि जंगली हाथियों का एक झुंड पास के  पहाड़ पर शरण लिए हुए है. जिससे आस-पास के दर्जनों गांवों के लोग दहशत में हैं. हालांकि हाथियों के इस उत्पात की सूचना वन विभाग को दे दी गई है. इसे भी पढ़ें-6th">https://lagatar.in/6th-jpsc-constitutional-body-is-in-confusion-candidates-in-doubt-due-to-high-courts-decision-to-go-no-many-technical-hurdles-will-come/123213/">6th

JPSC : कंफ्यूजन में है संवैधानिक संस्था, हाईकोर्ट ‘जाने-नहीं जाने’ के फैसले से संशय में अभ्यर्थी, आयेंगी कई तकनीकी अड़चनें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp