का 5 दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन समाप्त, बाबूलाल ने कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का यह समापन नहीं, आगाज है
वन विभाग को दी गई हाथी के उत्पात की सूचना
इससे पहले रविवार की रात चालाडीह गांव में संतोष अहीर के जन वितरण की दुकान की दीवार तोड़ तीन-चार क्विंटल चावल हाथी डकार गया था. बताया जा रहा है कि जंगली हाथियों का एक झुंड पास के पहाड़ पर शरण लिए हुए है. जिससे आस-पास के दर्जनों गांवों के लोग दहशत में हैं. हालांकि हाथियों के इस उत्पात की सूचना वन विभाग को दे दी गई है. इसे भी पढ़ें-6th">https://lagatar.in/6th-jpsc-constitutional-body-is-in-confusion-candidates-in-doubt-due-to-high-courts-decision-to-go-no-many-technical-hurdles-will-come/123213/">6thJPSC : कंफ्यूजन में है संवैधानिक संस्था, हाईकोर्ट ‘जाने-नहीं जाने’ के फैसले से संशय में अभ्यर्थी, आयेंगी कई तकनीकी अड़चनें [wpse_comments_template]

Leave a Comment