Ramgarh : जिले के मांडू प्रखंड में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुजू क्षेत्र के छोटकी डुंडी और बड़की डुंडी गांवों में हाथियों की लगातार आवाजाही से ग्रामीण दहशत में हैं और भय के साये में लोग रात गुजारने को मजबूर हैं.
बीती रात हाथियों ने फसलों, घरों और वाहनों को पहुंचाई क्षति
बीते दो दिनों में जंगली हाथियों ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. साथ ही कई घरों और वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बीती रात भी हाथियों ने छोटकी डुंडी (बेडवा) गांव में खूब आतंक मचाया है.
हाथियों ने प्रभु दयाल महतो की लगभग 50 डिसमिल में लगी आलू की फसल रौंदकर बर्बाद कर दी. वहीं, विशेश्वर महतो के पक्के मकान में घुसकर करीब 45 क्विंटल अनाज समेत घरेलू सामान को नुकसान पहुंचाया.

नेहरू पार्क की दीवार भी तोड़ी
जंगली हाथियों ने खगेश्वर महतो की पैशन प्रो मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा खगेश्वर महतो, तुलेश्वर महतो, चंद्रनाथ महतो, मुकेश महतो, पोखलाल महतो और पन्नालाल महतो सहित कई किसानों की आलू व अन्य फसलों को भी बर्बाद कर दिया गया.
इधर, हाथियों ने आरा कोलियरी चेक पोस्ट स्थित नेहरू पार्क की दीवार को भी तोड़ दिया है. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को खदेड़ा. फिलहाल हाथी करमा जंगल की ओर चले गए हैं. वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.
शनिवार को भी हाथियों ने फसलों को रौंदा
इससे पहले 21 दिसंबर की रात भी छोटकी डुंडी (बेडवा) गांव में हाथियों ने जमकर तबाही मचाई थी. हाथियों ने बिहारीलाल महतो, धनेश्वर महतो, पंचित महतो और नारायण महतो की जमीन पर लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया था. वहीं, बड़की डुंडी गांव में भी बालेश्वर महतो, भुनेश्वर महतो और कोटेश्वर महतो की फसलों को हाथियों ने रौंद दिया था.
लगातार हो रहे नुकसान से आक्रोशित किसानों ने वन विभाग से मुआवजा देने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. किसानों का कहना है कि खेत घरों के काफी नजदीक हैं, जिससे हाथियों के दोबारा गांव में प्रवेश करने का खतरा बना हुआ है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment