Ranchi: हटिया के तुपुदाना इलाके का शैली ट्रेडर्स के यहां रांची पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी की. यह वही शैली ट्रेडर्स है, जिसका मालिक भोला जायसवाल और शुभम जायसवाल है. शैली ट्रेडर्स नशे का कफ सिरप बेचता था. झारखंड समेत देश के अलग-अलग राज्यों में तुपुदाना स्थित गोदाम से ही नशे का कफ सिरप की सप्लाई की जाती थी.
झारखंड पुलिस की सीआईडी ने इस शैली ट्रेडर्स के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की. करीब साल भर तक शैली ट्रेडर्स के मालिक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. इसके पीछे की कहानी सामने आने लगी है.
सूत्रों के मुताबिक, यमाजाकि व्हिस्की और राजेश का नाम सामने आ रहा है. राजेश ने ही सीआईडी के अधिकारी से शुभम जायसवाल को मिलवाया था. जिसके बाद बड़ी डील हुई थी. राजेश ने यमाजाकि व्हिस्की, जिस्की कीमत तीन लाख रुपये से अधिक है, वह गिफ्ट में शुभम जायसवाल से लिया था.
उल्लेखनीय है कि गुजरात पुलिस की सूचना पर धनबाद पुलिस ने बरवाडीह इलाके के एक गोदाम में छापेमारी की थी.
छापेमारी में 25 हजार से अधिक कफ सिरप की बोतलें बरामद की गई थी. इसे लेकर बरवाडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जांच में यह पता चला था कि बरामद कफ सिरप नशे के रुप में इस्तेमाल किया जाता है.
धनबाद पुलिस जांच कर ही रही थी, तभी सीआईडी ने जांच अपने अधीन ले लिया. इसके बाद शुरु हुआ राजेश का खेल. शुभम जायसवाल से सीनियर पुलिस अफसर की बड़ी डील करवाने के बाद वसूली की गई. इस डील को कराने के बदले यमाजाकि व्हिस्की की दो बोतलें बातौर गिफ्त लिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment