Search

घने कोहरे के कारण उत्तर भारत की उड़ान सेवाएं प्रभावित, AAI ने जारी की एडवाइजरी

Lagatar Desk :  उत्तर भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर और घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिसका सीधा असर हवाई यातायात पर पड़ रहा है. घने कोहरे और लो विजिबिलिटी के चलते कई उड़ानों के देर से रवाना होने की संभावना जताई जा रही है. 

इसी को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. यात्रियों को उड़ान से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की जानकारी लेने और समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है. 

AAI ने यात्रियों को अपने संबंधित एयरलाइंस के साथ लगातार संपर्क में रहने और उड़ानों की स्थिति की जानकारी आधिकारिक चैनलों से प्राप्त करने को कहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यह भी कहा है कि यात्री एयरपोर्ट पहुंचने और चेक-इन की प्रक्रिया के लिए सामान्य से अधिक समय रखें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.

कोहरे के मद्देनजर AAI ने प्रभावित एयरपोर्ट्स पर यात्री सुविधा से जुड़े विशेष इंतजाम किए हैं. यात्रियों की सहायता के लिए ग्राउंड स्टाफ और हेल्प टीमों को तैनात किया गया है, ताकि मौसम खराब होने की स्थिति में भी संचालन सुचारू रखा जा सके.

AAI ने भरोसा दिलाया है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और खराब मौसम के दौरान भी सुरक्षित, सुविधाजनक और सुचारू एयरपोर्ट संचालन सुनिश्चित किया जा रहा है.

एयरलाइंस के कस्टमर सपोर्ट नंबर

  • इंडिगो : 01244973838
  • - एयर इंडिया : 011 6932 9333
  • - स्पाइसजेट : +91 0124 4983410, +91 0124 7101600
  • - एयर इंडिया एक्सप्रेस : +91 124 4435600, +91 124 6935600
  • - अकासा एयर : 9606112131
  • - एलायंस एयर : 044-35113511

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp