Ramgarh: मायल स्थित उर्दू स्कूल के समीप शनिवार को जेबीकेएसएस का कार्यकर्ता मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो एवं विशिष्ठ अतिथि केंद्रीय महासचिव फरजान खान, केंद्रीय उपाध्यक्ष संतोष टुडू मौजूद थे. जयराम महतो ने कहा कि विधानसभा का चुनाव राज्य के मुद्दों पर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड का सबसे ज्वलंत मुद्दा परीक्षाओं के पेपर लीक का है, जिससे छात्रों में निराशा है. राज्य के छात्रों की हताशा आगामी विधानसभा चुनाव में हमारा एक महत्वपूर्ण मुद्दा होगा. अगर हम सरकार में आते हैं, तो हम सबसे पहले परीक्षाओं में पारदर्शिता लाएंगे. फ्री एंड फेयर एग्जाम लिए जाएंगे. अगर उसमें कोई गड़बड़ी सामने आती है, तो फिर चाहे कोई भी उच्च अधिकारी हो, उन्हें बर्खास्त किया जाएगा. किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जयराम महतो ने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव की तैयारी अभी से ही शुरू कर देने की अपील भी की.
जेबीकेएसएस सुप्रीमो ने कहा कि झारखंड में इस बार बड़ा बदलाव होगा. जिन-जिन पार्टी के नेताओं ने झारखंड को लूटने और जनता को ठगने का काम किया हैं, इस बार के चुनाव में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. जनता जेबीकेएसएस को उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है. उसकी उम्मीद को कभी टूटने नहीं देंगे. कार्यक्रम का संचालन जेबीकेएसएस नेता तनवीर आलम ने किया. मौके पर संतोष चौधरी, डॉ राजेश, संतोष प्रजापति, अशोक चौधरी, मुख्तार अंसारी, हाजी नसीम, हाजी जिलानी, मुजाहिद आलम, प्रदीप कुमार, अमन कुमार, अमजद अली, तौकीर आलम, ऐनुल अंसारी, मो खलील, अब्दुल रहमान, काउनेन अहमद, नवाजउल्लाह सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.
जयराम महतो के नेतृत्व में अगली सरकार : तनवीर
जेबीकेएसएस के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी तनवीर आलम ने कहा कि 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में परिवर्तन निश्चित है. इस बार टाइगर जयराम महतो के नेतृत्व में झारखंड में सरकार बनेगी. जेबीकेएसएस ही झारखंड का विकास कर सकता है. उन्होंने कहा कि जेबीकेएसएस झारखंड के हर मुद्दों को लेकर आवाज उठा रही है और आगे भी उठाती रहेगी. कार्यकर्ता मिलन समारोह में आजसू पार्टी को छोड़ कर कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जेबीकेएसएस का दामन थामा. इनमें आजसू जिला उपाध्यक्ष नौशाद अख्तर, अबुसमा अंसारी, निसार अंसारी, मो जाहिद उर्फ सोनू, मो जियाउल अंसारी, साजिद असद, मो साहिल सहित दर्जनों नेता-कार्यकर्ता शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में दिखा मानसून का असर, राज्य के कई शहरों में हुई बारिश…गर्मी से मिली लोगों को राहत