Ranchi: झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को कहा कि पिछले चुनाव में हमने सरयू राय को राज्य के तानाशाही मुख्यमंत्री को हराने के लिए गठबंधन के बावजूद सपोर्ट किया था. रही बात लोकसभा की, तो धनबाद सीट कांग्रेस के हिस्से में है. अगर कांग्रेस वहां से सरयू राय को प्रत्याशी बनाती है तो झामुमो खुलकर उनका समर्थन करेगा. बता दें कि जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय ने बीते दिन खुद इच्छा जाहिर की थी कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन समर्थन करे, तो वह धनबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि भाजपा ने धनबाद सीट से संगीन अपराधों के आरोपी ढुल्लू महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है. ढुल्लू को हराने के लिए उन्हें चुनाव लड़ने से परहेज नहीं है. इसे लेकर वे कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत कई नेताओं से बातचीत कर चुके हैं. कहा था कि अगर ढुल्लू जैसे दुर्दांत व्यक्ति को संसद में पहुंचने से रोकना है, तो मुझे समर्थन दीजिए. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/jmms-sharp-attack-on-bjp-and-pm-said-they-do-not-respect-tribals-dalits-backward-and-poor-at-least-they-understand-the-dignity-of-the-post/">भाजपा
और पीएम पर झामुमो का तीखा प्रहार, कहा- आदिवासी, दलित, पिछड़ा-गरीब का तो सम्मान नहीं करते हैं, कम से कम पद की गरिमा तो समझते [wpse_comments_template]
कांग्रेस सरयू को प्रत्याशी बनाए तो करेंगे पूरा समर्थन- सुप्रियो

Leave a Comment