तेजप्रताप यादव ने भी अटकलों को खारिज किया
पत्रकारों के सवालों पर राबड़ी ने कहा ``झूठी खबरें चलायी जा रही हैं.`` राबड़ी ने कहा कि लालू आजकल ज्यादातर समय राष्ट्रीय राजधानी में अपने दिल और गुर्दे से संबंधित कई बीमारियों के लिए सख्त चिकित्सकीय देखरेख में हैं. उनके पार्टी के कार्यक्रम के लिए आने की उम्मीद है. खराब स्वास्थ्य के कारण और चारा घोटाला के एक और मामले में फिर से जेल की सजा होने की स्थिति में प्रसाद के राजद अध्यक्ष का पद छोड़ने की अटकलें लग रही हैं. रांची में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की एक अदालत डोरंडा कोषागार से गबन मामले में इस महीने फैसला सुनाने वाली है. प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी अटकलों को खारिज किया. राजद विधायक तेजप्रताप ने कहा, ``वह (लालू) राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और रहेंगे.`` इसे भी पढ़ें – PM">https://lagatar.in/17128-people-of-jharkhand-got-self-employment-in-10-years-in-pm-self-employment-generation-program/">PMस्वरोजगार सृजन कार्यक्रम में 10 साल में झारखंड के 17128 लोगों को मिला स्वरोजगार लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं और 2020 के विधानसभा चुनावों में राजद के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे. उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. विधानसभा चुनाव में भाजपा-जदयू के गठबंधन के बाद भी तेजस्वी के नेतृत्व में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. ऐसे में माना जा रहा है कि अब लालू की कमी तेजस्वी ने पूरी कर दी है. इसे भी पढ़ें – ओवैसी">https://lagatar.in/owaisi-not-take-z-class-security-bullet-proof-vehicle-and-a-weapon/">ओवैसी
नहीं लेंगे Z श्रेणी की सुरक्षा, बुलेट प्रूफ गाड़ी और एक हथियार चाहिए [wpse_comments_template]

Leave a Comment