Search

प्रखंडों में भी अफसरों को सर्किट हाउस जैसी ठहरने की व्यवस्था करेंगे : मुख्यमंत्री

Kaushal Anand Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कुछ कारणों से आप सरकारी कर्मियों के पेंशन रूपी बुढ़ापे की लाठी छीन ली गयी थी. हमने उस लाठी को वापस देने का काम किया है. सरकारी नौकरी में आने के बाद कर्मियों को कुछ चीजों के प्रति आशाएं और उम्मीदें होती हैं. आपकी आकांक्षाओं के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. जिस प्रकार आईएएस-आईपीएस को ठहरने के लिए सर्किट हाउस इत्यादि की व्यवस्था की जाती है, उसी प्रकार जिला तथा प्रखंड स्तर में पदस्थापित पदाधिकारियों को भी ठहरने की व्यवस्था राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी. ये बातें हेमंत सोरेन ने गुरुवार के प्रोजेक्ट भवन सभागार में झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा आयोजित आभार प्रकट समारोह के दौरान कही. इस मौके पर मुख्यमंत्री को अभिनंदन करते हुए उनका आभार प्रकट किया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/331-1.jpg"

alt="" width="1032" height="688" />

रिक्तियों को भरने का कार्य तेज गति से किया जा रहा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासनिक संरचनाओं को कैसे सुदृढ़ और प्रभावी बनाया जा सके, इसके लिए हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है. राज्य सरकार की विकासात्मक योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न विभागों में मानव बल की रिक्तियों को भरने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है. ऐसा देखा गया था कि पिछले कुछ वर्षों में कई सरकारी दफ्तरों में मात्र 10 प्रतिशत से लेकर 15 प्रतिशत मानव बल ही कार्यरत हैं. प्रशासनिक सुधार हेतु राज्य सरकार द्वारा एक कमेटी भी बनाई गई थी. जिसकी रिपोर्ट राज्य सरकार के पास आ चुकी है. सरकार काम करने के डेली रूटीन के अनुभव के आधार पर भी कई निर्णय ले रही है. पुरानी पेंशन योजना बहाल होने पर जितनी खुशी आप सरकारी कर्मियों को हुई है, उतनी ही खुशी मुझे भी हुई है.

विभाग में फाइलों को रुकने न दें

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के मुखिया के रूप में आज हम हैं. कल कोई दूसरा, परसों कोई और हो सकता है. सत्ता आती-जाती रहती है. परंतु मेरा मानना है कि व्यवस्थाएं सुदृढ़ और बेहतर होनी चाहिए. आप सभी कर्मी निर्भीक और ऊंचे मनोबल के साथ काम करें. इसके लिए हमारी सरकार प्रयासरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार ऐसी शिकायतें आती हैं कि दफ्तरों में फाइलें उलझ कर रुक जाती हैं. आप सभी सरकारी सेवक इस बात का ख्याल रखें कि बेवजह फाइलों के मूवमेंट में देर न हो ताकि फाइल मूवमेंट से जुड़ी शिकायतें न मिले. आप अपने जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारीपूर्वक करें. इसे भी पढ़ें– Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-dhanbad-police-encounter-case-beur-jails-strings-attached-were-horrifying-plans/">Lagatar

Exclusive: धनबाद पुलिस एनकाउंटर मामला: बेउर जेल से जुड़े तार, खौफनाक थे मंसूबे

अच्छी कार्यशैली को अपनाने का काम करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आईएएस, आईपीएस या किसी भी पदाधिकारी के ऊपर कोई बंदिशें नहीं डालती है. जो काम जनहित के लिए हो और सही हो उसे आप जरूर करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के दृष्टिकोण से देश में कई राज्य तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं. झारखंड के पदाधिकारी भी उन राज्यों का परिभ्रमण कर अच्छी कार्यशैली को अपनाने अथवा अनुसरण करने का काम करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा मेरे समक्ष कुछ मांगे रखी गई हैं. मैं आप सभी पदाधिकारियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मेरे संज्ञान में जो भी चीजें आएंगी नियमानुसार एक-एक कर सभी पर सकारात्मक विचार किया जाएगा.

दृढ़ इच्छाशक्ति से सारी चीजें व्यवस्थित होगी

सीएम ने कहा कि राज्य में वैसे पदाधिकारी जो बेहतर शिक्षा के लिए आगे और पढ़ाई करना चाहते हैं. वैसे पदाधिकारियों को शिक्षा ग्रहण करने की अवधि तक का वेतन तथा शिक्षा ग्रहण करने हेतु आर्थिक सहायता राशि भी देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस राज्य में कोई कमी नहीं है. दृढ़इच्छाशक्ति हो तो सारी चीजें व्यवस्थित हो सकती हैं. मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के तहत झारखंड में यूनिवर्सल पेंशन योजना लागू करने का काम किया है. इस योजना को पूर्ण रूप से लागू करने में आप सभी पदाधिकारियों की भूमिका अहम है. पदाधिकारी राज्य में सर्वजन पेंशन योजना के दायरे में आने वाले पात्र लोगों को जोड़ने का काम करें. आप सभी पदाधिकारी लक्ष्य निर्धारित करें कि कोई एक भी पात्र लाभुक सर्वजन पेंशन योजना के लाभ से वंचित न रहे. इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष राम कुमार सिन्हा, सचिव बालकिशुन मुंडा सहित बड़ी संख्या में झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारीगण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें– धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-inspector-pk-singh-emerged-as-a-hero-in-an-encounter-with-dacoits-did-not-give-up-till-the-end/">धनबाद

: डकैतों से मुठभेड़ में हीरो बन कर उभरे इंस्पेक्टर पी के सिंह, अंत तक नहीं मानी हार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp