LagatarDesk: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्याल कहलाता है’ के फैंस के लिए बुरी खबरें आ रही हैं. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जबरदस्त मोड़ आ गया है. आने वाले एपिसोड्स बेहद दर्दनाक होने वाले हैं. कार्तिक और नायरा की जोड़ी टूटने वाली है. एक एक्सीडेंट में नायरा की मौत होने वाली है.
इसे भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र से जहरीली गैस रिसी, 4 मजदूरों की मौत
नायरा का परिवार कुलदेवी के दर्शन के लिए जाता है. और लौटते वक्त दुर्घटना में नायरा की मौत हो जाती है. नायरा की मौत के बाद कार्तिक अकेले ही अपने बच्चों की देख-भाल करेगा. शो में नायरा का किरदार शिवांगी जोशी निभा रही हैं. चर्चा ये है कि शिवांगी अपने किरदार के इस तरह खत्म होने से नाराज हैं.
क्या सच में ऐसा है? दर्शकों के मन में हैं कई सवाल
ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में फिर से ट्विस्ट आने वाला है. नायरा और कार्तिक का यूं जुदा होना दर्शकों के लिए बेहद भावुक मौका होगा. मेकर्स ने इस एपिसोड को खास बनाने के लिए खास जरूरी तैयारी भी कर ली है. इस सीन का प्रोमो भी जारी किया गया है. लेकिन क्या इस सीन के साथ ही शिवांगी का सीरियल में रोल खत्म हो जायेगा? ये सवाल दर्शकों को परेशान कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: बिहार: जनता दरबार को लेकर सरकार उत्साहित, विपक्ष उठा रहा सवाल
नये रोल में नजर आयेंगी शिवांगी जोशी
खबरें आ रही थी कि शिवांगी अपने किरदार के डेथ सीक्वेंवस से खुश नहीं हैं. लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं है! नायरा की मौत के ठीक बाद शिवांगी जोशी शो में एक नये अवतार में एंट्री लेंगी. नायरा का किरदार भले ही खत्म हो रहा है, लेकिन शिवांगी जोशी अलग रूप में सीरियल का हिस्सा बनी रहेंगी. शो में नायरा के हमशक्ल की एंट्री होने वाली है. कार्तिक और नायरा की हमशक्ल की मुलाकात अनजाने में होगी.
इसे भी पढ़ें: वेज सूप है सेहत के लिए फायदेमंद
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं शिवांगी
टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर फोटोज शेयर करती रहती हैं. शिवांगी के फैंस उनके हर पोस्ट को खूब पसंद करते हैं. कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर शिवांगी की एक फोटो वायरल हुई है. इस फोटो में वो काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
इसे भी पढ़ें: अंतरधार्मिक विवाह के नाम पर धर्मांतरण रोकने के लिए बने कानून पर स्टे से SC का इनकार, यूपी और उत्तराखंड को नोटिस