Search

जरुरत पड़ी तो इस मामले पर मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे : इरफान अंसारी

Ranchi: जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी रविवार को रांची के मोरहाबादी पहुंचे. वे हटाये गये दुकानदारों से मिले. इरफान अंसारी ने कहा कि एकदम से पदाधिकारियों द्वारा तुगलकी फरमान जारी कर देना अच्छी बात नहीं है. इसमें दुकानदारों का क्या दोष है. इस मामले को लेकर हम प्रशासन से बात करेंगे. जरुरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे. बता दें कि गुरुवार को मोरहाबादी में गोली चली थी. जिसमें अरपाधी कालू लामा की मौत हो गई थी. इसके बाद प्रशासन द्वारा शुक्रवार को धारा 144 लगा दिया गया. साथ ही सारी दुकानें हटाने का निर्देश जारी किया गया. इसे भी पढ़ें-  सुरक्षा">https://lagatar.in/hemant-government-has-failed-to-provide-security-dont-say-tomorrow-that-we-are-incompetent-people-should-leave-the-locality-babulal/">सुरक्षा

देने में विफल हैं हेमंत सरकार, कल यह ना कह दे कि हम अक्षम हैं, लोग मोहल्ला छोड़कर चले जायें : बाबूलाल       

दुकानदार बीवी बच्चों के साथ सड़क पर उतर गए

आदेश के विरोध में दुकानदार बीवी बच्चों के साथ सड़क पर उतर गए. रविवार को सड़क पर उतरे दुकानदार राशन और सब्जी लेकर अपने परिवार के लिए खाना बनाने में लग गये. दुकानदार शनिवार को सुबह से लेकर देर रात तक मोरहाबादी में डटे रहे. खाने की व्यवस्था नहीं थी. दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं. तब तक बैठे रहेंगे जब तक प्रशासन अपना आदेश वापस नहीं लेता है. गोली चलाना हो या कुचलना हो, हमें और हमारे बच्चों को कुचल दे, फिर दुकानों को हटा दे. इसे भी पढ़ें-  मन">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-mann-ki-baat-corruption-hollows-the-country-like-a-termite/">मन

की बात में पीएम मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है    
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp