फ्री लिमिट के बाद हर ट्रांजैक्शन पर देने होंगे 21रुपये
बैंक एटीएम मेंटेनेंस, एमएमएस चार्ज और अन्य सर्विस चार्जेज में बढ़ोतरी करेंगे. एक महीने में तय फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन लिमिट से ज्यादा बार ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको शुल्क चुकाना पड़ता है. अब आपको इसके लिए ज्यादा चार्जेस चुकाने होंगे. पहले यह शुल्क 20 रुपये निर्धारित थी, जिसे अब 21 रुपया कर दिया गया है. आरबीआई के नये आदेश 1 जनवरी 2022 से लागू होंगे. इसे भी पढ़े : पेट्रोल-डीजल">https://lagatar.in/petrol-diesel-became-costlier-by-29-paise-the-price-of-petrol-reached-rs-104-in-bhopal/86522/">पेट्रोल-डीजल29 पैसे हुआ महंगा, भोपाल में पेट्रोल की कीमत 104 रुपये पहुंची
इंटरचेंज चार्जेस 15 रुपये से बढ़कर हुआ 17
आरबीआई ने सभी बैंकों को एटीएम ट्रांजैक्शन के लिए इंटरचेंज चार्जेस बढ़ाने की अनुमति भी दी है. नये नियमों के मुताबिक, सभी केंद्रों पर हर एक फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए अब 17 रुपये इंटरचेंज चार्जेस देने होंगे. पहले यह चार्जेस 15 रुपये था. इसके साथ ही नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए अब ग्राहकों को 5 रुपये के बदले 6 रुपये देने होंगे. यह व्यवस्था 1 अगस्त 2021 से लागू होगी. इसे भी पढ़े :गुजरात">https://lagatar.in/in-the-eyes-of-the-gujarat-sahitya-akademi-the-poem-written-on-the-dead-bodies-flowing-in-the-ganges-is-chaotic-in-the-editorial-termed-literary-naxal/86518/">गुजरातसाहित्य अकादमी की नजर में गंगा में बहते शवों पर लिखी गयी कविता अराजक, संपादकीय में साहित्यिक नक्सल करार दिया
ग्राहक बैंक के एटीएम से 5 बार कर सकते हैं फ्री ट्रांजैक्शन
ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से एक महीने में 5 बार मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इसके अलावा मेट्रो शहर में दूसरे बैंक के एटीएम से वो 3 बार फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. वहीं गैर-मेट्रो शहर में 5 बार फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.एटीएम के मेंनटेंस और लगाने में बढ़ती लागत के कारण बढ़े चार्जेस
एटीएम को लगाने में बढ़ती लागत और बैंकों द्वारा एटीएम के रखरखाव के खर्च को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. कई साल से निजी बैंक और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर्स इंटरचेंज फीस को 15 रुपये से बढ़ाकर 18 रुपया करने की मांग कर रहे थे. इसे भी पढ़े :पेट्रोल-डीजल">https://lagatar.in/congress-protests-across-the-country-today-against-the-prices-of-petrol-and-diesel/86509/">पेट्रोल-डीजलकी कीमतों के खिलाफ आज देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पीएम मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों को साइकिलें भेजीं
9 वर्षों के बाद बढ़ा इंटरचेंज चार्जेस
एटीएम के लिए इंटरचेंज फी में अंतिम बार अगस्त 2012 में बदलाव किया गया था. ग्राहकों द्वारा दिये जा रहे चार्जेस की समीक्षा अंतिम बार अगस्त 2014 में की गयी थी. 9 वर्षों के बाद एटीएम लेनदेन के लिए इंटरचेंज शुल्क संरचना में बढ़ोतरी की अनुमति दी है. इसे भी पढ़े :दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-lalu-yadav-cut-cake-on-74th-birthday-misa-bharti-shared-pictures/86514/">दिल्ली: 74वें जन्मदिन पर लालू यादव ने काटा केक, मीसा भारती ने साझा की तस्वीरें
Leave a Comment