Bermo: जिला के विभिन्न अंचल कार्यालय में तीन माह के अन्दर दोबारा सीसीटीवी लगाया गया है. कभी आप अंचल कार्यालय जाएं तो एक ही कार्यालय में दो सीसीटीवी देख कर हैरान हो जाएंगे. आखिर एक ही कार्यालय में दो दो सीसीटीवी कैमरा लगाने का क्या मकसद है. दरअसल पिछले साल 1 अक्टूबर 2020 को उपायुक्त बोकारो ने जिले के सभी अंचल कार्यालयों में 9× 2 सेट प्रखंड कार्यालय में 9×2, अनुमंडल कार्यालय में 2×3, सभी अनुमंडल अस्पताल में 2×3, जिले के 16 पीएचसी में 16 ×3, एवं सदर अस्पताल में 5 सेट सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश मेसर्स प्रकाश जेरोक्स बोकारो को दिया गया. आदेश के आलोक में मेसर्स प्रकाश जेरोक्स ने उक्त सभी कार्यालय एवं अस्पताल में अभी 6 माह बाद सीसीटीवी लगाया गया. लेकिन बोकारो उपायुक्त बोकारो ने पहले वाले आदेश के बाद एक और आदेश 18 जनवरी 2021 को अंचल अधिकारी को दिया. इस आदेश में भी अंचल कार्यालय में सीसीटीवी लगाने को कहा गया. इस आदेश में यह भी कहा गया कि 15 दिन के अंदर सीसीटीवी इस्टॉल करते हुए उपायुक्त कार्यालय से लिंक करना सुनिश्चित करें.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ पुलिस ने 8 अपराधियों को किया गिरफ्तार, जिंदा कारतूस बरामद
दो-दो सीसीटीवी लगाने का क्या औचित्य ?
उपायुक्त के आदेश के बाद अंचल अधिकारी ने सीसीटीवी लगाया और उपायुक्त कार्यालय से लिंक कर दिया. अब मजेदार बात यह है कि उपायुक्त बोकारो ने जो आदेश अक्टूबर 2020 में मेसर्स प्रकाश जेरोक्स को सीसीटीवी लगाने का दिया था, उस आदेश के आलोक में सीसीटीवी इस वर्ष के मई महीने में लगाया गया. जबकि 18 जनवरी 2021 का आदेश का अनुपालन पहले हो चुका था. अब एक कार्यालय में दो-दो सीसीटीवी से निगहबानी हो रही है. सवाल उठता है कि एक ही कार्यालय के लिए दो-दो सीसीटीवी लगाने का औचित्य क्या है ? हालांकि ये तो जिला प्रशासन ही बताएगा. वैसे भी कोरोना काल में राज्य सरकार पैसे के अभाव का दंश झेल रही है. लेकिन जिला में सरकारी पैसे का दुरुपयोग कैसे हो रहा है, यह देखा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- वर्दी में लूटकांड के 9 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, लूट का माल बरामद