प्रेम प्रसंग का है मामला
Nalanda: बिहार के नालंदा जिले में रहुई थाना परिसर में एक महिला द्वारा खुदकुशी करने का मामले सामने आया है. पुलिस कस्टडी में महिला की मौत से हड़कंप मच गया है. मृतका रहुई के सैदली निवासी रूदल यादव की पत्नी अंजू देवी है. बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग में फरार महिला को पुलिस ने पटना रेलवे स्टेशन से दोनों को गिरफ्तार कर रहुई थाना को सौंप दिया था. इसके बाद उसे पुलिस कस्टडी में रखा गया था.
मृतका तीन बच्चों की मां
घटना की सूचना मिलते ही एसपी समेत कई वरीय अधिकारी थाने पहुंचे. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी के निर्देश पर ओडी प्रभारी और आईओ समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतका तीन बच्चों की मां है. उसका पड़ोसी गांव मई फरीदा के लव यादव के साथ अफेयर चल रहा था. 21 मई को वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी.
बताया जाता है कि इसके बाद महिला के पति ने रहुई थाने में लव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दूसरी ओर आरोपी के परिजनों ने भी बचने के लिए बिहार थाने में महिला के पति और भाई के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था. छानबीन के बाद बिहार थाना पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को पटना रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया था. इसके बाद दोनों को रहुई पुलिस के हवाले कर दिया गया. बताया जाता है कि पुलिस कस्टडी में महिला ने रविवार देर रात खुदकुशी कर ली.
सीसीटीवी फुटेज खंगाला
इस मामले पर एसपी एस. हरि प्रसाथ ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है. इसमें तैनात पुलिसकर्मी और ओडी पदाधिकारी की लापरवाही सामने आई है. इसे देखते हुए ओडी प्रभारी, आइओ समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. कहा कि शव का पोस्टमार्टम वीडियो रिकॉर्डिंग के बीच डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जाएगा.