Search

मन्नत के लिए महिला ने खुद का काटा जीभ, परिजन अस्पताल की जगह मंदिर लेकर पहुंचे

MP : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रायगढ़ से एक अजीबों गरीब मामला आया है. जहां मन्नत के लिए महिला ने खुद का जीभ काट लिया है. जीभ कटते ही महिला बेहोश हो गयी. जिसे परिजन अस्पताल की जगह मंदिर लेकर पहुंच गये. जबकि पुलिस और मंदिर समिति को लोग अस्पताल ले जाने की सलाह दी. इसे भी पढ़ें - रक्षा">https://lagatar.in/sensational-claim-of-defense-minister-rajnath-singh-at-the-behist-of-gandhi-savarkar-had-filed-mercy-petition-in-front-of-the-british/">रक्षा

मंत्री राजनाथ सिंह का सनसनीखेज दावा,  गांधी के कहने पर सावरकर ने अंग्रेजों के सामने डाली थी दया याचिका

मंदिर में आरती का कर रहे थे इंतजार 

लेकिन परिजन अस्पताल ले जाने के लिए तैयार नहीं हुए. घायल महिला का नांम रामा बंसल उम्र 25 वर्ष बतायी  जा रही है. परिजन महिला को मैहर स्थित शक्तिपीठ मां शारदा के दरबार पर लिटा रखा और मां की स्तुति करने लगे.परिजनों ने बताया कि महिला ने मन्नत के लिए देवी के नाम पर अपनी जीभ काट दी है. महिला दोपहर 12 बजे बजे घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद वह बेहोश हो गयी. रात 8 बजे तक जब महिला को होश नहीं आया तो परिजन महिला को लेकर शक्तिपीठ मां शारदा के दरबार पहुंचे. पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश की तो परिजनों ने मना कर दिया और कहने लगे कि आरती हो जाने के बाद वो अस्पताल ले जायेंगे. इसे भी पढ़ें -IMF">https://lagatar.in/imf-gave-indications-indian-economy-will-be-happy-will-be-at-the-fore-in-the-world-this-year-the-growth-rate-will-be-9-point-5-percent/">IMF

ने दिये संकेत, भारतीय अर्थव्यवस्था होगी खुशहाल, दुनिया में सबसे आगे रहेगी, इस साल ग्रोथ रेट 9.5 फीसदी रहेगी

डॉक्टर ने कहा महिलाओं की स्थिती ठीक

जब महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टर ने कहा कि महिलाओं की स्थिती ठीक है. गंभीर नहीं बतायी जा रही. मां शारदा प्रबंध समिति के डॉ. नरेश निगम ने बताया कि ये दर्शनार्थी 8 बजे आये हैं, 12 बजे इन्होंने जीभ काट लिया था. इसे भी पढ़ें -अपराधियों">https://lagatar.in/abducted-by-criminals-a-rod-laden-trapped-in-taylor-valley-police-recovered/">अपराधियों

द्वारा अगवा किया गया छड़ लदा टेलर घाटी में फंसा, पुलिस ने किया बरामद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp