Search

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महिला के साथ गैंगरेप, पुलिस ने चार कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

NewDelhi : राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना 22 जुलाई की देर रात की बतायी जा रही है. रेलवे के चार कर्मचारियों पर गैंगरेप का आरोप है. दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके उन्हें न्यायित हिरासत में भेज दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद एसएचओ और एनडीआरएस स्टाफ के साथ प्लेटफार्म नंबर 8-9 पर पहुंचे. जहां पीड़ित मौजूद थी.  (पढ़ें, गया">https://lagatar.in/gaya-police-arrested-two-notorious-naxalites-recovered-many-items-including-ak-47/">गया

: पुलिस ने दो कुख्यात नक्सलियों को किया गिरफ्तार, एके-47 समेत कई सामान बरामद)

पीड़िता ने फोन करके दी घटना की जानकारी

पीड़िता ने कॉल करके बताया कि रेलवे स्टेशन के एक कमरे में दो लोगों ने उसके साथ रेप किया है. यह कॉल पहले PS ODRS पर करीब 2 बजकर 27 मिनट पर आयी थी. वहां के कर्मचारियों ने फोन करने वाली महिला को ढूंढा लेकिन वो नहीं मिली. फिर बताये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर पता चला कि महिला नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8-9 पर खड़ी है. फरीदाबाद निवासी पीड़िता ने बताया कि वह पिछले एक साल से अपने पति से अलग है और तलाक के लिए कोर्ट में केस लड़ रही है.

इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस स्टाफ ने दिया घटना को अंजाम

ANI के अनुसार,  रेलवे के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि 30 साल की पीड़िता के साथ गुरुवार रात रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 8-9 पर इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस स्टाफ ने रेप की घटना को अंजाम दिया. सभी 4 आरोपी इलेक्ट्रिक विभाग में रेलवे कर्मचारी हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से एक महिला के पहचान का है. पुलिस का कहना है कि वारदात के समय सभी आरोपी नशे की हालत में थे. इसे भी पढ़ें : लगातार">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-decreased-for-the-third-consecutive-week-572-712-billion-in-funds-left-reached-a-20-month-low/">लगातार

तीसरे सप्ताह घटा विदेशी मुद्रा भंडार, 572.712 अरब डॉलर बचा कोष, 20 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

पिछले एक साल से लड़के के संपर्क में थी पीड़िता

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि वह पिछले एक साल से अपने पति से अलग है और तलाक के लिए कोर्ट में केस लड़ रही है. पीड़िता ने बताया कि करीब 2 साल पहले वह एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक लड़के के संपर्क में आयी थी. लड़के ने उसने कहा कि वह एक रेलवे कर्मचारी है और उसके लिए नौकरी की व्यवस्था कर देगा. इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी. 21 जुलाई की रात आरोपी लड़के ने पीड़िता को फोन करके बुलाया. आरोपी ने कहा कि उसके बेटे का जन्मदिन है और नया घर भी खरीदा है, इसी की पार्टी देनी है.
इसे भी पढ़ें : बुंदेलखंड">https://lagatar.in/bundelkhand-expressway-the-road-was-washed-out-for-the-first-time-pm-modi-inaugurated-on-july-16-akhilesh-targeted/">बुंदेलखंड

एक्सप्रेस वे : पहली बारिश ही धंसी सड़क, 16 जुलाई को पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन, अखिलेश ने साधा निशाना

पार्टी के बहाने बुलाकर महिला के साथ किया गैंगरेप 

आरोपी द्वारा बुलाये जाने पर पीड़िता रात करीब साढ़े दस बजे मेट्रो के जरिए कीर्ति नगर आयी. जहां से आरोपी पीड़िता को प्लेटफार्म 8-9, एनडीआरएस पर ले गया. वहां इलेक्ट्रिक मेंटेनेंस कर्मचारियों के साथ एक छोटे से रूम में बैठने के लिए कहा. थोड़ी देर बाद आरोपी लड़का और उसका दोस्त कमरे के अंदर आये और उसे अंदर से बंद कर दिया. इसके बाद दोनों ने उसके साथ रेप किया. उसके दो साथी कमरे के बाहर पहरा दे रहे थे. इसे भी पढ़ें : विश्व">https://lagatar.in/jharkhand-youth-congress-will-take-out-tricolor-yatra-on-world-tribal-day/">विश्व

आदिवासी दिवस पर तिरंगा यात्रा निकालेगी झारखंड युवा कांग्रेस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp