: पुलिस ने दो कुख्यात नक्सलियों को किया गिरफ्तार, एके-47 समेत कई सामान बरामद)
पीड़िता ने फोन करके दी घटना की जानकारी
पीड़िता ने कॉल करके बताया कि रेलवे स्टेशन के एक कमरे में दो लोगों ने उसके साथ रेप किया है. यह कॉल पहले PS ODRS पर करीब 2 बजकर 27 मिनट पर आयी थी. वहां के कर्मचारियों ने फोन करने वाली महिला को ढूंढा लेकिन वो नहीं मिली. फिर बताये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर पता चला कि महिला नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8-9 पर खड़ी है. फरीदाबाद निवासी पीड़िता ने बताया कि वह पिछले एक साल से अपने पति से अलग है और तलाक के लिए कोर्ट में केस लड़ रही है.New Delhi Railway Station gang rape case
The victim, aged 30, was raped in the electrical maintenance staff hut at Railway Station platform 8-9 Thursday night. All 4 accused are Railway Employees in Electrical Department & have been arrested: DCP Railway Harendra Singh pic.twitter.com/qKsSDVQpRY">https://t.co/qKsSDVQpRY">pic.twitter.com/qKsSDVQpRY
— ANI (@ANI) July">https://twitter.com/ANI/status/1550689551152463872?ref_src=twsrc%5Etfw">July
23, 2022
इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस स्टाफ ने दिया घटना को अंजाम
ANI के अनुसार, रेलवे के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि 30 साल की पीड़िता के साथ गुरुवार रात रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 8-9 पर इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस स्टाफ ने रेप की घटना को अंजाम दिया. सभी 4 आरोपी इलेक्ट्रिक विभाग में रेलवे कर्मचारी हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से एक महिला के पहचान का है. पुलिस का कहना है कि वारदात के समय सभी आरोपी नशे की हालत में थे. इसे भी पढ़ें : लगातार">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-decreased-for-the-third-consecutive-week-572-712-billion-in-funds-left-reached-a-20-month-low/">लगातारतीसरे सप्ताह घटा विदेशी मुद्रा भंडार, 572.712 अरब डॉलर बचा कोष, 20 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा
पिछले एक साल से लड़के के संपर्क में थी पीड़िता
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि वह पिछले एक साल से अपने पति से अलग है और तलाक के लिए कोर्ट में केस लड़ रही है. पीड़िता ने बताया कि करीब 2 साल पहले वह एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक लड़के के संपर्क में आयी थी. लड़के ने उसने कहा कि वह एक रेलवे कर्मचारी है और उसके लिए नौकरी की व्यवस्था कर देगा. इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी. 21 जुलाई की रात आरोपी लड़के ने पीड़िता को फोन करके बुलाया. आरोपी ने कहा कि उसके बेटे का जन्मदिन है और नया घर भी खरीदा है, इसी की पार्टी देनी है.
इसे भी पढ़ें : बुंदेलखंड">https://lagatar.in/bundelkhand-expressway-the-road-was-washed-out-for-the-first-time-pm-modi-inaugurated-on-july-16-akhilesh-targeted/">बुंदेलखंड
एक्सप्रेस वे : पहली बारिश ही धंसी सड़क, 16 जुलाई को पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन, अखिलेश ने साधा निशाना
एक्सप्रेस वे : पहली बारिश ही धंसी सड़क, 16 जुलाई को पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन, अखिलेश ने साधा निशाना
पार्टी के बहाने बुलाकर महिला के साथ किया गैंगरेप
आरोपी द्वारा बुलाये जाने पर पीड़िता रात करीब साढ़े दस बजे मेट्रो के जरिए कीर्ति नगर आयी. जहां से आरोपी पीड़िता को प्लेटफार्म 8-9, एनडीआरएस पर ले गया. वहां इलेक्ट्रिक मेंटेनेंस कर्मचारियों के साथ एक छोटे से रूम में बैठने के लिए कहा. थोड़ी देर बाद आरोपी लड़का और उसका दोस्त कमरे के अंदर आये और उसे अंदर से बंद कर दिया. इसके बाद दोनों ने उसके साथ रेप किया. उसके दो साथी कमरे के बाहर पहरा दे रहे थे. इसे भी पढ़ें : विश्व">https://lagatar.in/jharkhand-youth-congress-will-take-out-tricolor-yatra-on-world-tribal-day/">विश्वआदिवासी दिवस पर तिरंगा यात्रा निकालेगी झारखंड युवा कांग्रेस

Leave a Comment