Search

एमजीएम अस्पताल में महिला ने दो सिर वाली बच्ची को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

https://youtu.be/MXh0kM7ObFA

Jamshedpur : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल एमजीएम अस्पताल में सोमवार की दोपहर 2.09 बजे रीना देवी नामक महिला ने दो सिर वाली बच्ची को जन्म दिया है. बच्ची के चिल्ड्रेन वार्ड के इमर्जेंसी में रखा गया है. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. डॉ आमिद ने बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है. ऑपरेशन कर एक सिर को अलग कर दिया जाएगा. बच्ची और उसकी मां दोनों को रांची रिम्स रेफर किया जा रहा है. वहां ऑपरेशन कर सिर अलग कर दिया जाएगा. बेहतर इलाज के लिए दोनों को रिम्स भेजा जा रहा है. रीना देवी अपने मायके जमशेदपुर आई हुई थी. उसका ससुराल बिहार के लक्खीसराय में है. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-in-beur-jail-13-female-and-nine-male-prisoners-will-perform-chhath-festival-the-jail-administration-has-arranged/">पटना

: बेऊर जेल में 13 महिला और नौ पुरूष कैदी करेंगे छठ पर्व, जेल प्रशासन ने की व्यवस्था
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp