टोरी जंक्शन पर स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल
- काफी देर बाद चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस लेकर पहुंची एएनएम
- राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान,पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने अस्पताल में जाकर महिला से जाना कुशल क्षेम
Chandwa : टोरी जंक्शन के बाहर सड़क किनारे बुधवार 23 अगस्त को आधी रात (समय करीब रात्रि तीन-साढे़ तीन बजे) महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. स्टेशन कर्मियों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी, बावजूद इसके काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंचा. बच्चे के जन्म के बाद चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नीलीमा कुमारी को इस संबंध में किसी ने फोन पर जानकारी दी. डॉ. नीलीमा ने 108 एंबुलेंस के साथ एक एएनएम मेरी टोपनो और स्वीपर एतवरिया देवी को टोरी स्टेशन भेजा और जच्चा-बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाई. जहां महिला और उसका बच्चा दोनों का इलाज शुरू किया गया. जानकारी के अनुसार दोनों अब सुरक्षित हैं.
इसे भी पढ़ें : IAS अविनाश कुमार ने बॉडीगार्ड खड़ा कर करायी थी जमीन पर बाउंड्री! , 10 साल से बॉडीगार्ड ही है साहब का सबसे बड़ा राजदार
अस्पताल की एएनएम मेरी टोपनो व स्लीपर एतवरिया देवी ने बताया कि हम दोनों 108 एंबुलेंस से टोरी स्टेशन गए थे. जहां महिला का प्रसव स्टेशन के बाहर हो चुका था. जच्चा-बच्चा को लेकर अस्पताल आए, जहां अब दोनों ठीक हैं.
उक्त घटना की जानकारी मिलने के बाद राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान अस्पताल पहुंचे और महिला से मिलकर उसका कुशल क्षेम जाना.
पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा है कि इस घटनाक्रम से रेलवे विभाग और टोरी स्टेशन की स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुल गई है. स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी होने की स्थिति में रेलवे की ओर से विशेष इंतजाम किए जाने का प्रावधान है. मरीजों को तत्काल आपात चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाना है. इसके लिए रेल प्रशासन की ओर से स्टेशन पर हेल्थ टीम और डॉक्टर की व्यवस्था रहती है. इस घटना ने रेलवे की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
प्रसूता बसंती देवी (25वर्ष) पति जितवाहन मलार, ग्राम केतलसुद कांटाटोली (रांची) की रहनेवाली है. उसने बताया कि रांची स्टेशन से रांची-चोपन एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर अपने मायके बरवाडीह जा रही थी. इसी बीच उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इसके बाद वह टोरी स्टेशन पर उतर गई. असहनीय दर्द होने लगा तो उसे कुछ समझ नहीं आने लगा, वह स्टेशन से बाहर निकल कर सड़क के किनारे आ गई, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया.
बता दें कि बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड का टोरी जंक्शन राजस्व के मामले में सबसे अव्वल है. लाखों रुपए का राजस्व यहां से रेलवे को मिलता है, फिर भी यहां यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है.
सामाजिक कार्यकर्ता सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान और राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने टोरी स्टेशन पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग डीआरएम धनबाद से की है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING: सीएम सचिवालय से चिट्ठी लेकर ED ऑफिस पहुंचा कर्मी