Search

दुमका में बच्चों के झगड़े में महिला की गई जान

Dumka: रामगढ़ थाना क्षेत्र के भातुरिया पंचायत के सहेजना गांव के एक महिला द्वारा फंदे से लटक कर जान देने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार देर रात की है. मृतका का नाम ज्योति देवी (25 वर्ष) है. मृतका के ससुर कैलाश शाह ने बताया कि बच्चों के झगड़े में उनकी बहु ज्योति से पड़ोसियों ने झगड़ा कर लिया. तब उसने सास-ससुर द्वारा बीच-बचाव नहीं करने पर दोषी ठहराते हुए नाराजगी व्यक्त की. इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/what-modi-is-calling-derogatory-free-ration-is-actually-a-right-to-food/85290/">मोदी

जिसे अपमानजनक “मुफ्त का राशन” कह रहे हैं, वह असल में “राईट टू फूड” है

पति को झगड़े की बात बताई

बताया जाता है कि रात 8 बजे जब उसका पति राम कुमार घर आया तो उसने सारी घटना सुनाई. पति ने कहा कि बच्चों के झगड़े में बड़ों को नहीं पड़ना चाहिए और बात टाल दी. बताया जाता है कि रात में ज्योति ने साड़ी के फंदे से लटक कर जान देने की कोशिश की. परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद घर का दरवाजा तोड़ कर उसे फंदे से उतारा. इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/auto-drivers-took-vaccine-in-ranchi-railway-station-premises/84827/">रांची

रेलवे स्टेशन परिसर में ऑटो चालकों ने लिया वैक्सीन ससुर ने ज्योति के मुंह पर पानी मारा तो छटपटाई. उसके जीवित होने की आशंका को देखते हुए परिजनों ने उसे स्थानीय चिकित्सकों को दिखाया. चिकित्सकों ने ऑक्सीजन की कमी होने की बात कही. परिजन उसे फूलो-झानो अस्पताल लेकर गये. यहां से महिला को रेफर कर दिया गया और धनबाद ले जाने के दौरान रास्ते में ज्योति ने दम तोड़ दिया. इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/ranchi-university-many-decisions-were-taken-in-the-meeting-of-the-finance-committee-dr-sudesh-sahu-became-the-new-head-of-the-department-of-commerce/85700/">रांची

विश्वविद्यालय : वित्त समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय, डॉ सुदेश साहू बने कॉमर्स विभाग के नये विभागाध्यक्ष [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp