Search

महिला की पत्थर से कूचकर हत्या, भाई और भाभी पर हत्या का आरोप

पुलिस ने किया आरोपी भाभी को गिरफ्तार

Jamshedpur: चाकुलिया थाना क्षेत्र में एक महिला की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. घटना कुचियासोली पंचायत के मातापुर गांव की है. जहां तपनी गोप नाम की एक विधवा महिला की हत्या हुई. हत्या का आरोप मृतका के भाई गोपीनाथ गोप और भाभी लूसी गोप पर लगा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी भाभी लूसी को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना की चश्मदीद गोपीनाथ एवं तपनी की मां फुलमनी गोप ने पुलिस को दिए गए बयान में सिर्फ बहू लूसी गोप का नाम ही लिया है. इसलिए पुलिस ने अभी सिर्फ लूसी को गिरफ्तार किया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महिला का भाई और भाभी से अक्सर होता था झगड़ा

ग्रामीणों के मुताबिक तपनी गोप का विवाह सीमांतसोल गांव के संतोष गोप के साथ हुआ था. पति की मौत के बाद वह पिछले कई साल से अपने बेटे के साथ मायके मातापुर आकर अलग घर बनाकर रह रही थी. छोटे-मोटे काम कर वह अपने परिवार का गुजारा चला रही थी. पड़ोसियों ने बताया कि तपनी गोप का आये दिन उसके भाई और भाभी के साथ लड़ाई-झगड़ा होता रहा था.

शुक्रवार को शराब पीकर भिड़े थे दोनों पक्ष के लोग

शुक्रवार को भी नशे में धुत होकर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए थे. इसी दौरान गोपीनाथ और उसकी पत्नी ने लूसी ने ईंट-पत्थर से कुचलकर तपनी गोप की हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी रंजीत उरांव मौके पर पहुंचे. घटना की तफ्तीश करने के बाद उन्होंने शव को कब्जे में लिया और लूसी गोप को गिरफ्तार कर थाने ले आए.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp