दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महिला के साथ गैंगरेप, पुलिस ने चार कर्मचारियों को किया गिरफ्तार इसे भी पढ़ें - बुंदेलखंड">https://lagatar.in/bundelkhand-expressway-the-road-was-washed-out-for-the-first-time-pm-modi-inaugurated-on-july-16-akhilesh-targeted/">बुंदेलखंड
एक्सप्रेस वे : पहली बारिश ही धंसी सड़क, 16 जुलाई को पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन, अखिलेश ने साधा निशाना
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त साब्बल बरामद किया
सीमा देवी घर के समीप हैंडपंप पर बर्तन धो रही थी. इसी दौरान आरोपी महिला ने साब्बल से सर पर कई वार किया. जिससे सीमा का सर क्षतविक्षत हो गया. मौके से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त साब्बल बरामद किया है. आरोपी बासो देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि सीमा जादू टोना करतीं थीं. जिसकी वजह से बीते कुछ सालों में बासो की बेटी,सीमा की बेटी सहित परिवार के कई सदस्यों की मौत हो गई. सीमा रोज रात में बीना कपड़ों के पूजा करती थी. जिससे बासो का बेटा देवेंद्र एक महीने से बीमार है. बेटे की मानसिक स्थिति ख़राब हो गई है. शुक्रवार की रात देवेंद्र किसी को बताये बगैर घर से कहीं चला गया. बासो को लगा कि सीमा ने उसके बेटे के साथ कुछ कर दिया जिसके तनाव में रातभर नहीं सोई. इसे भी पढ़ें - विश्व">https://lagatar.in/jharkhand-youth-congress-will-take-out-tricolor-yatra-on-world-tribal-day/">विश्वआदिवासी दिवस पर तिरंगा यात्रा निकालेगी झारखंड युवा कांग्रेस
गुस्से में आकर दिया घटना को अंजाम
शनिवार की सुबह गुस्से में बासो ने हैंडपंप पर बर्तन धो रही सीमा की हत्या कर दी. सीमा पर डायन बिसाही का आरोप लगाने को लेकर पांच साल पहले भी विवाद हुआ था . परंतु पंचायत एवं प्रशासन के द्वारा मामला शांत कराया गया था. दोनों पक्षों के द्वारा लिखित समझौता हुआ था. इसे भी पढ़ें - Corona">https://lagatar.in/corona-update-218-new-patients-found-in-jharkhand-in-24-hours-two-died-156-recovered/">Coronaupdate: झारखंड में 24 घंटे में मिले 218 नये मरीज, दो की मौत, 156 हुए स्वस्थ [wpse_comments_template]

Leave a Comment