Search

तमाड़ में धारदार हथियार से महिला की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Tamar: तमाड़ में रविवार को एक महिला की हत्या कर दी गयी. जारगो पंचायत अंतर्गत बासुकोचा गांव में वृद्ध महिला की हत्या तेजधार हथियार से की गयी. मृतका की पहचान विशोला देवी के रूप में हुई है. हत्या का आरोप बासुकोचा के ही एक युवक ललित एक्का पर लगा है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने उसके घर जाकर महिला के सिर पर कई प्रहार किये. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतका के पुत्र ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. इसे भी पढ़ें-    94">https://lagatar.in/lk-advani-turns-94-pm-modi-congratulates-on-his-birthday-after-going-home/">94

 के हुए लालकृष्ण आडवाणी, घर जाकर पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई       

शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा

घटना की जानकारी देर शाम तमाड़ पुलिस को दी गई. पुलिस बासुकोचा पहुंची और शव बरामद कर थाने ले गयी. इसे आज पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. इस घटना के बाद पुलिस ने गांव के ही कथित अभियुक्त ललित एक्का की गिरफ्तारी का प्रयास किया, लेकिन वह फरार बताया जाता है. थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि संभावित ठिकानों को ट्रेस कर लिया गया है. बहुत जल्दी छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसे भी पढ़ें-  त्रिपुरा">https://lagatar.in/rashtriya-muslim-morcha-demonstrated-in-front-of-dc-office-in-protest-against-tripura-violence/">त्रिपुरा

हिंसा के विरोध में राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा ने डीसी ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp