Search

सत्संग चौक के पास मकान से मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

Deoghar:  नगर थाना क्षेत्र के सत्संग चौक के पास स्थित चर्च परिसर स्थित मकान से एक महिला का शव मिला है. जिसकी पहचान 35 वर्षीय रुचि देवी के तौर पर हुई है. घटना के संबंध में महिला के पति ने बताया कि उनकी पत्नी रोज सुबह टहलने जाती थी. इसी क्रम में गुरुवार की सुबह भी टहलने निकली थी. लेकिन समय बीत जाने के बाद जब घर नहीं पहुंची, तो खोजबीन शुरू की गई. इस संबंध में पुलिस को सूचित भी किया गया था. जिसके बाद एक सुनसान मकान से महिला का शव बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- रेरा">https://lagatar.in/deadline-to-give-project-information-to-rera-failed-half-of-the-builders-did-not-give-the-account-now-the-fine-will-be-imposed/81167/">रेरा

को प्रोजेक्ट की जानकारी देने की डेडलाइन फेल, आधे बिल्डरों ने नहीं दिया हिसाब, अब लगेगा जुर्माना

पहली नजर में महिला की हत्या की आशंका

परिवार का कहना है कि महिला के गुमशुदगी की जानकारी थाने को भी दी गयी थी. वहीं मामले की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में नगर थाना के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. महिला का शव सुनसान मकान के अंदर था और शव के चारों तरफ खून पाया गया. एसडीपीओ ने बताया कि पहली नजर में ये महिला की हत्या का मामला प्रतीत होता है. लेकिन पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- भारी">https://lagatar.in/7-people-arrested-with-huge-amount-of-uranium-police-in-action/81080/">भारी

मात्रा में यूरेनियम के साथ 7 लोग गिरफ्तार, कार्रवाई में जुटी पुलिस

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp