- लालू कालुंडिया और पूजा महतो ने जीता कांस्य
- सात खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन
Chaibasa : लातेहार के महुआडांड़ में 7 दिसंबर को आयोजित 17वीं झारखंड क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम जिले के 14 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में महिला वर्ग की धावकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने समूह में चैंपियन का खिताब हासिल किया. महिला समूह में बा माई तिरीया, दिलकी पारेया, सावित्री गुइया, सुनीता देवी और सनम बारला थीं.
लालू कालुंडिया और पूजा महतो ने जीता कांस्य पदक
वहीं पुरुष वर्ग के 10 किलोमीटर दौड़ में लालू कालुंडिया ने कांस्य पदक जीता. जबकि अंडर-16 बालिका वर्ग की 2 किलोमीटर दौड़ में पूजा महतो ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले का नाम गौरवान्वित किया. अंडर-20 बालक वर्ग में मांगू इचागुटू चौथे और सन्नी कोडा पांचवें स्थान पर रहे. अंडर-20 बालिका वर्ग में चोमन सुंडी पांचवें स्थान पर रही.
जिले के 8 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन
रांची में 22 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के लिए लालू कालुंडिया, बा माई तिरीया, दिलकी पारेया, मांगू इचागुटू, सन्नी कोडा, चोमन सुंडी और पूजा महतो का चयन हुआ है. ये खिलाड़ी झारखंड की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेंगे.
सांसद-विधायक ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दी बधाई
जिले के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पश्चिमी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की मुख्य संरक्षिका एवं सांसद जोबा माझी, विधायक जगत माझी, मुकुंद रुंगटा, अनिल खिरवाल, अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष निरज संदवार, गौरीशंकर महतो, बलराज हिंदवार, महासचिव अजय नायक, कोषाध्यक्ष दीपक पासवान, वरीय संयुक्त सचिव काश्मीर कांडेयांग, अर्जुन महाकुड, ओंकारनाथ महतो, प्रीति, पुनम, पिंटू अग्रवाल, मुकेश मोदी सहित कई पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment