Search

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल रविवार को, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होगा जबरदस्त मुकाबला

  • विजेता टीम को मिलेगी करोड़ों की इनाम राशि

Lagatar Desk :  आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का रोमांच अब अपने चरम पर है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कल 2 नवंबर (रविवार) को होने वाला है. यह मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा, जो नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.

 

फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें अब तक महिला वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी हैं. ऐसे में जो भी टीम जीतेगी, वह पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनेगी. 

फाइनल का रोमांच

क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला बेहद खास रहेगा. एक तरफ भारत अपनी घरेलू सरजमीं पर इतिहास रचने उतरेगा. वहीं साउथ अफ्रीका भी पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का सपना लेकर मैदान में उतरेगा. अब देखना यह होगा कि 2025 का महिला वर्ल्ड कप भारत अपने नाम करती है या साउथ अफ्रीका.

 

विजेता टीम पर पैसों की बरसात

आईसीसी ने इस बार महिला वर्ल्ड कप की इनामी राशि में जबरदस्त बढ़ोतरी की है. विजेता टीम को 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 40 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यह रकम 2022 में ऑस्ट्रेलिया को मिली 1.32 मिलियन डॉलर की राशि से 239% अधिक है.

 

वहीं रनर-अप टीम (दूसरे स्थान पर रहने वाली) को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) की इनामी राशि दी जाएगी. यह भी पिछली बार इंग्लैंड को मिली राशि से 273% ज्यादा है.

 

सेमीफाइनल और लीग स्टेज टीमों को भी मिला इनाम

सेमीफाइनल में हारने वाली ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों को 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 9.3 करोड़ रुपये) दिए गए हैं. पिछली बार यह रकम सिर्फ 3 लाख डॉलर थी. वहीं अंकतालिका में 5वें और 6वें स्थान पर रहने वाली श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमों को 7 लाख डॉलर (करीब 5.8 करोड़ रुपये) मिले हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp