- स्टीफन घाट-घाट का पानी पीये हुए हैं. उन्हें शर्म करना चाहिए. हेमंत तो मेरा भतीजा है, कुछ गलती करेगा तो हम डाटेंगे भी
Ranchi : अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत शुरू कर चुके जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ने फिर से दोहराया है कि पार्टी के चुनावी मेनिफेस्टो पर काम नहीं हो रहा है. अब वे रुकने वाले नहीं हैं. जबतक राज्य में खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति लागू नहीं होती है, तब तक वे अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे. लोबिन हेंब्रम ने ऐलान किया है कि आगामी 12 अप्रैल को वे पुरानी विधानसभा में एक बैठक आयोजित करेंगे. बैठक में कई जिलों के नेता उपस्थित रहेंगे. बैठक में आगे के आंदोलन को लेकर रणनीति और एजेंडा तय करेंगे. उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति पर बातचीत के लिए उन्हें बुलाया जाता है. लेकिन एक शर्त पर वे जाएंगे कि सरकार लिखित दे कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर सरकार खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति लागू करेंगी. नहीं तो वे अपनी आवाज उठाते रहेंगे.
पूरे झारखंड के लोगों के हित में मैं लड़ रहा हूं
जेएमएम विधायक ने कहा कि उनकी पत्नी डर कर बोलती है कि इतना बड़ा बेड़ा क्यों उठाये. पूरा पुलिस फोर्स उनके पीछे लगा दिया गया है. मेरा कहना है कि अगर वही फोर्स टूंडी में रेप कर एक आदिवासी महिला की हत्या की जांच में लगाया जाता, तो शायद अपराधी पकड़ा जाता. मैंने अपनी पत्नी को स्पष्ट कह दिया कि पूरे झारखंड के लोगों के हित में मैं लड़ रहा हूं. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि पार्टी फोरम में उन्हें बोलने नहीं दिया गया. पहले चंपई सोरेन के आवास पर बैठक बुलायी गयी. लेकिन इसे कैंसिल कर सीएम के आवास पर सभी को बुलाया गया. लेकिन वहां भी मुझे बोलने नहीं दिया गया. एक बार के विधायक से बात की गयी, पर मुझे समय नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें – हजारीबाग : जेपीसी के 5 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार, गोली, डेटोनेटर, स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद
स्टीफन मरांडी पर जमकर बरसे
पुरानी विधानसभा स्थित अपने आवास में शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए लोबिन ने इस बात को दोहराया कि उनकी लड़ाई पार्टी या सरकार के खिलाफ नहीं है. वे तो केवल सरकार को झारखंडियों के हित में आईना दिखाने का काम कर रहे हैं. इस दौरान लोबिन ने स्टीफन मरांडी पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि घाट-घाट का पानी पीने वाले स्टीफन अब उन्हें शिक्षा दे रहे हैं. स्टीफन को शर्म आना चाहिए. गुरुजी ने कभी भी उन्हें पार्टी का झंडा और उनका फोटो लगाने से मना नहीं किया है. गुरुजी तो उनके नेता हैं. उन्होंने ही उन्हें राजनीति करना सिखाया है. अगर वे कहेंगे, तो अपना सिर काट कर दे दो, तो दे दूंगा. हेमंत सोरेन से नाराजगी को लेकर कहा कि हेमंत तो उनका भतीजा है. अगर वह कुछ गलती करेगा, तो डाटेंगे भी.
हेमंत सोरेन के बयान पर कही यह बात
हेमंत सोरेन के खतियान आधारित नियोजन नीति बनाने पर कोर्ट में खारिज होने के बयान पर लोबिन ने कहा कि पहले तो सरकार को इसे बनाना चाहिए था. इसके बाद लागू करना चाहिए. उन्हें विश्वास है कि कोर्ट से भी उन्हें न्याय मिलता. मुख्यमंत्री ने जैसे ही सदन में बयान दिया, मैंने अपना सिर टेबल पर पटका और बाहर निकल गया. तभी मैंने तय किया कि अब दूसरा विकल्प अपनाना होगा. लोगों को इसकी जानकारी देनी होगी. इसलिए मैंने फैसला किया कि 5 अप्रैल से पूरे राज्य का दौरा करेंगे.
सरकार शराब बेचेगी, तो गुरुजी को क्या मुंह दिखाएंगे
सरकार के शराब बेचने के निर्णय को लेकर लोबिन ने फिर दोहराया कि गुरुजी शुरू से ही दारू बेचने के विरोध में रहे हैं. उन्होंने कई बार इसके खिलाफ मुख्यमंत्री और सारे विधायकों को पत्र लिखा. मेरा स्पष्ट कहना है कि सरकार को शराब नहीं बेचना चाहिए. अगर सरकार बेचेगी, तो गुरुजी लोगों को क्या मुंह दिखाएंगे. इससे गुरुजी का मान-सम्मान खत्म हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें – मेयर आशा लकड़ा ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से की शिकायत, भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे नगर आयुक्त मुकेश कुमार