Ranchi: राज्य सरकार ने दर्जन भर से अधिक आइएएस को मिड टर्म करियर प्रोग्राम में जाने की अनुमति नहीं दी है. जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के मानना है कि अफसरों के लंबी अविधि के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम में जाने से कामकाज प्रभावित होगा.
बताते चलें कि मिड टर्म करियर प्रोग्राम के तहत अफसरों को केंद्र ने लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी मसूरी में ट्रेनिंग के लिए समयसीमा निर्धारित की थी.
इन अफसरों को नहीं मिली अनुमति
हिमांशु मोहन, शशिरंजन वन, लोकेश मिश्रा, मेधा भारद्वाज, सुशांत गौरव, नैंसी सहाय, फैज अक अहमद, कुलदीप चौधरी, शशिरंजन, संदीप सिंह सहित अन्य भी शामिल हैं.
https://lagatar.in/bokaro-encounter-between-police-and-cpi-maoist-two-naxalites-killed-cobra-soldier-martyred