Avinash Kumar
Ranchi: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के निर्देशानुसार पार्टी संगठन का विस्तार करते हुए पलामू प्रमंडल के अंतर्गत विभिन्न जिलों में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इस संबंध में पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचन्द्र साहिस ने अधिसूचना जारी की है.
जारी अधिसूचना के अनुसार, निम्नलिखित नियुक्तियां की गई हैं
पलामू जिला
सतीश प्रसाद – प्रभारी
जीतेंद्र – प्रभारी
गढ़वा जिला
बबलू गुप्ता – प्रभारी
विकेश शुक्ला – प्रभारी
लातेहार जिला
विजय मेहता – प्रभारी
इम्तियाज अहमद नजमी – प्रभारी
पलामू जिला (कार्यकारी अध्यक्ष)
तुलसी शुक्ला – जिला कार्यकारी अध्यक्ष
संतन मेहता – जिला कार्यकारी अध्यक्ष
रामचन्द्र साहिस ने विश्वास जताया कि नए पदाधिकारियों के प्रगतिशील नेतृत्व में पार्टी को नई दिशा मिलेगी. उन्होंने सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं.