Search

2 लाख रुपये घूस लेते आयकर अनुसंधान के सहायक निदेशक सहित 3 गिरफ्तार

Patna/Ranchi: सीबीआई ने दो लाख रुपये घूस लेते हुए आयकर अनुसंधान शाखा (पटना) के सहायक निदेशक आदित्य सौरभ सहित तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अन्य अधिकारियों में मनीष कुमार पंकज (इनकम टैक्स इंस्पेक्टर), शुभम राज(एमटी,एसआईटी) का नाम शामिल है. 


सीबीआई ने इन तीनों अधिकारियों को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया. न्यायालय ने आगे की पूछताछ के लिए तीनों अधिकारियों को तीन दिनों के रिमांड पर देने का अनुरोध किया है.


हैदराबाद के लच्छू राय ने सीबीआई से 15 जुलाई को यह शिकायत की थी कि तीन जुलाई को पटना हवाई अड्डा पर उनके रिश्तेदार से 13 लाख रुपये जब्त किया था. आयकर विभाग के अधिकारी उसका पैसा रिलीज करने के लिए दो लाख रुपये रिश्वत मांग रहे हैं. 


सीबीआई ने इस शिकायत की जांच की. इसमें पाया गया कि आयकर विभाग के अनुसंधान शाखा के अधिकारी पैसा रिलीज करने और आगे जांच नहीं करने के लिए घूस मांग रहे हैं. जांच में शिकायत की पुष्टि होने के बाद सीबीआई ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछा कर आयकर के तीनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया. 


गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने तीनों को विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया और आगे की पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर देने का अनुरोध किया. 

Follow us on WhatsApp