Search

झारखंड की जनता को हाईटेक टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगीः डॉ इरफान

Ranchi : स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि मेरी प्रतिबद्धता और प्रयासों से झारखंड की जनता को हाईटेक टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. वे बुधवार को फरीदाबाद स्थित अमृता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का दौरा किया. 
कहा कि अमृता इंस्टिट्यूट की तर्ज पर रांची में रिम्स 2 का निर्माण होगा, जो पूरे एशिया का सबसे बड़ा और आधुनिक अस्पताल बनेगा. इससे झारखंड की जनता को देश की सबसे बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. 


यह परियोजना न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश की स्वास्थ्य संरचना को एक नई दिशा देगी. जल्द ही निर्माण कार्य को लेकर विस्तृत रूपरेखा जारी की जाएगी. सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश और आशीर्वाद से यह कार्य करना दर्शाता है कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार, भवन निर्माण सचिव अरवा राजकमल सहित अन्य मौजूद थे.

Follow us on WhatsApp