Search

डीएवी में कार्यशाला, निदेशक बोलीं- विद्यार्थियों की जिज्ञासा को संतुष्ट करना ही मूल उद्देश्य

 विभिन्न स्कूलों के 65 शिक्षक प्रतिनिधि हुए शामिल

Hazaribagh : डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग में शुक्रवार को सीबीएसई सीओई पटना के तत्वावधान में कक्षा प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन निदेशक एवं टीचर इंचार्ज कविता पांडेय और रिसोर्स पर्सन रॉयल ऑर्किड स्कूल बरही के प्राचार्य सह उप जिला प्रशिक्षण समन्वयक अनूप कुमार सिंह, माउंट एग्माउंट स्कूल के पीजीटी इंग्लिश रणधीर कुमार मिश्रा और स्कूल प्रशिक्षण नोडल समन्वयक अश्विनी कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इसे भी पढ़ें : BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-high-court-orders-investigation-illegal-mining-in-sahibganj-to-cbi/">BREAKING:

हाईकोर्ट ने साहिबगंज में हुए अवैध खनन की जांच CBI को दी
मौके पर कार्यक्रम स्थल निदेशक ने कहा कि सीओई शिक्षक प्रतिभागियों को नवीनतम शैक्षणिक दृष्टिकोण से अवगत कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने इस तथ्य पर जोर दिया कि वे 21वीं सदी के उन बच्चों को पढ़ा रहे हैं, जो बहुत बुद्धिमान हैं, लगातार सीखने वाले हैं और उन्हें गैजेट्स की सुविधा प्राप्त है. सभी प्रकार की जानकारी का स्रोत वास्तव में आसान काम नहीं है. इसलिए शिक्षकों को शिक्षण की ऐसी पद्धति को लागू करने की आवश्यकता है, जो उनकी जिज्ञासा को संतुष्ट कर सके और अधिक से अधिक सीखने के लिए उनकी रुचि को बनाए रख सकें. रिसोर्स पर्संस ने इस तथ्य पर ध्यान केंद्रित किया कि शिक्षकों को छात्रों के साथ सकारात्मक संबंध स्थापित करना चाहिए, उनकी आवश्यकता को समझना चाहिए और फिर अधिकतम सीखने के लिए स्थितिजन्य दृष्टिकोण लागू करना चाहिए. किसी भी विषय के फलदायी शिक्षण के लिए प्रभावी कक्षा प्रबंधन आवश्यक है. एक बार उन्हें प्रेरित किया जाए और जिज्ञासु बनाया जाए, तो निश्चित रूप से सीखने के परिणाम सकारात्मक रूप से प्रतिबिंबित होंगे. कार्यक्रम में एंजल्स हाई स्कूल, सेंट स्टीफंस, डीपीएस हजारीबाग, जैक एंड जिल स्कूल, डीएवी सीसीएल केदला समेत 65 स्कूलों के शिक्षक प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस कार्यशाला के आयोजन में मनोज खंडेलवाल, भरत कुमार, देवमधु, अरिंदम पटनायक और अन्य शिक्षकों ने अग्रणी भूमिका निभाई. कार्यशाला 19 अगस्त को समाप्त होगी. पूरे दिन कार्यशाला गतिविधि उन्मुख और इंटरैक्टिव सत्रों से भरी रही. इसे भी पढ़ें : RJD">https://lagatar.in/sc-shocks-former-rjd-mp-prabhunath-singh-convicted-in-28-year-old-double-murder-case/">RJD

के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को SC से झटका, 28 साल पुराने डबल मर्डर केस में दोषी करार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp