Ranchi: रांची में जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) के लक्षण, प्रबंधन और उपचार पर सिविल सर्जन कार्यालय में सभी ब्लॉक टास्क टीम (BTT) को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण जिला भी.बी.डी. टीम के द्वारा आयोजित किया गया. विशेषज्ञों ने बताया कि जेई मुख्य रूप से 1 से 14 वर्ष के बच्चों में होती है और इसकी रोकथाम के लिए समय पर टीकाकरण और मच्छरों के काटने से बचाव बेहद जरूरी है.
प्रशिक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को वेक्टर जनित रोगों के लक्षण पहचानने, सही प्रबंधन और बचाव के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यशाला में राज्य स्तरीय पदाधिकारी, सिविल सर्जन रांची, जिला भी.बी.डी. पदाधिकारी, भी.बी.डी. परामर्शी समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाकर ही जेई जैसी गंभीर बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है. साथ ही स्वच्छता बनाए रखने, मच्छर नियंत्रण उपाय अपनाने और समय पर इलाज कराने पर विशेष बल दिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment