Latehar : झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय के सभागार में एकदिवसीय जिला स्तरीय मोटर अधिनियम एवं सड़क दुर्घटना विषय पर कार्यशाला सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अमित कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो. अब्दुल नसीर, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिभूषण शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव स्वाति विजय उपाध्याय, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी मिथिलेश कुमार, प्रभारी लोक अभियोजक एके दास, एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, डीटीओ संतोष कुमार सिंह व प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर वक्ताओं ने मोटर अधिनियम एवं सड़क दुर्घटना में क्षतिपूर्ति से संबंधित धाराओं पर विधिक जानकारी दी. मौके पर सहायक एलएडीसी दीपक कुमार मिश्रा व राहुल कुमार समेत कई अधिवक्ता व अन्य लोग उपस्थित थे. मंच का संचालन प्राधिकार की सचिव स्वाति विजय उपाध्याय ने किया.