Search

वर्ल्ड ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप: भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने मैग्नस कार्लसन को हराया

Doha : कतर में चल रहे FIDE वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप 2025 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. विश्व नंबर 1 और पांच बार के विश्व चैंपियन नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को 22 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने नौवें राउंड में हराकर सबको चौंका दिया. 

 

कार्लसन ने अर्जुन एरिगेसी से हारने पर गुस्सा दिखाते हुए मेज पर मुक्का दे मारा और कैमरामेन के साथ भी बदतमीजी की है, जिसका वीडियो सामने आया है. यह पहला मौका नहीं है, जब कार्लसन का बदतमीजी की हो.

 

कार्लसन अपनी हार बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और पहले भी कई बार वे बदतमीजी वाली हरकत कर चुके हैं. जून में उन्होंने मौजूदा भारतीय ग्रैंडमास्टर और वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश से नॉर्वे चैस में हारने पर अपना आपा खो दिया था.

 

मौजूदा चैंपियनशिप में भी उनका आपा खोने का यह दूसरा मौका है. लोगों ने कार्लसन की बेहद आलोचना की थी. कार्लसन वर्ल्ड नंबर-1 होने के साथ ही मौजूदा वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन और वर्ल्ड रैपिड क्लास चैंपियन भी हैं.

 

कार्लसन अब तक 8 बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप जीत चुके हैं. मौजूदा वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन ने रविवार को ही छठी बार वर्ल्ड रैपिड क्लास चैंपियनशिप भी बरकरार रखी है.

 

ऐसे में वे वर्ल्ड ब्लिट्ज क्राउन को 9वीं बार पहनने का टारगेट लेकर उतरे हैं. लेकिन अर्जुन एरिगेसी से मिली हार ने उन्हें इस खिताब से थोड़ा दूर धकेल दिया है. इसी हार का गुस्सा उन्होंने मेज पर मारकर उतारा.


फिडे वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में सोमवार को अर्जुन एरिगेसी और नार्वे के सुपरस्टार ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन आमने-सामने थे. इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में अर्जुन जोरदार फॉर्म में दिख रहे हैं.

 

कार्लसन के खिलाफ भी अर्जुन ने बेहतरीन टेक्निक दिखाई और मजबूत एंडगेम व तेजी से कैल्कुलेशन करने की क्षमता दिखाकर मौजूदा ब्लिट्ज चैंपियन को फीका साबित कर दिया.

 

अर्जुन ने कार्लसन के अलावा सोमवार को मशहूर ग्रैंडमास्टर नॉद्रिबेक एब्युसतोरोव को भी पछाड़ दिया. इसके चलते वे 11वें राउंड के बाद 9 अंक के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 पोजीशन पर आ गए हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp