Search

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

New Zealand : न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास ले लिया है. 35 साल के ब्रेसवेल आखिरी बार 2023 में न्यूजीलैंड के लिए एक टेस्ट मैच में खेले थे. लगातार पसली की चोट, जिसकी वजह से वह इस सीजन में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए नहीं खेल पाए, उसी के कारण ब्रेसवेल ने यह फैसला लिया है. 

 

डग ब्रेसवेल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 2011 से 2023 के बीच 28 टेस्ट, 21 वनडे और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उनके करियर का सबसे यादगार पल दिसंबर 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट टेस्ट में आया, जो उनका महज तीसरा टेस्ट मैच था.

 

इस मुकाबले में ब्रेसवेल ने 9 विकेट देकर 60 रन के शानदार आंकड़े दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया में 26 साल बाद टेस्ट जीत दिलाई थी. यह आज तक ऑस्ट्रेलिया में न्यूजीलैंड की आखिरी टेस्ट जीत भी है.

 

गेंदबाज ब्रेसवेल ने टेस्ट क्रिकेट में 28 मैचों में 74 विकेट लिए, जबकि सीमित ओवरों के क्रिकेट में उन्होंने कुल 46 विकेट अपने नाम किए. संन्यास की घोषणा करते हुए ब्रेसवेल ने कहा कि क्रिकेट उनके जीवन का गर्वित हिस्सा रहा है और देश व घरेलू टीम के लिए खेलने का मौका मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात रही.

 

डग ब्रेसवेल के पिता ब्रेंडन और चाचा जॉन ब्रेसवेल न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं, जबकि जॉन ब्रेसवेल कई बार राष्ट्रीय टीम के कोच भी रह चुके हैं.

 

घरेलू क्रिकेट में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के अलावा ब्रेसवेल ने आईपीएल 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), SA20 2024 में जॉबर्ग सुपर किंग्स और इसी साल ग्लोबल सुपर लीग में सेंट्रल स्टैग्स का प्रतिनिधित्व किया.

 

ब्रेसवेल न्यूजीलैंड में फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन बनाने और 400 से ज्यादा विकेट लेने का दुर्लभ रिकॉर्ड बनाकर रिटायर हुए हैं; ऑफस्पिनर जीतन पटेल एक और खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह डबल हासिल किया है. अपने 137 मैचों के फर्स्ट-क्लास करियर में, ब्रेसवेल ने 31.08 की औसत से 437 विकेट लिए और तीन शतकों सहित 25.45 की औसत से 4505 रन बनाए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp