बिजली काटे जाने के खिलाफ कल से टाउनशिप, अस्पताल और विभागों में सफाई कार्य ठप करेंगे करुवा बस्तीवासी [caption id="attachment_162747" align="aligncenter" width="696"]
alt="" width="696" height="323" /> आईएमए में आयोजित कार्यक्रम की तस्वीर[/caption]
कोरोना के दौर में दिल का ख्याल रखना सबसे जरूरी
रांची के आईएमए भवन में वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्डियोलॉजी के चिकित्सकों ने कहा कि कोरोना के दौर में दिल का ख्याल रखना सबसे जरूरी है. कोरोना महामारी के बीच में लोगों में हार्ट से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही है. मौके पर मौजूद हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक गुप्ता ने कहा कि कोरोना के कारण लोगों में सक्रियता की कमी आई है और बड़ी संख्या में लोग हार्ट से जुड़ी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हार्ट का नियमित जांच कराते रहे. तमाम परिस्थितियों के बीच बेहतर जीवन शैली को अपनाए और इसका पालन करें.रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में 24 घंटे इलाज की व्यवस्था
वही रिम्स के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत कुमार ने कहा कि रिम्स में 2010 में कार्डियोलॉजी विभाग की स्थापना हुई और 2018 में इमरजेंसी सेवा की शुरुआत हुई. 24 घंटे रिम्स में हार्ट से संबंधित समस्याओं का इलाज की व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को सीने में दर्द, भारीपन, सांस फूलने की शिकायत और चक्कर आता है तो हृदय रोग विशेषज्ञ से अपना इलाज जरूर कराएं. [caption id="attachment_162748" align="aligncenter" width="702"]alt="" width="702" height="325" /> सदर अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हार्ट से जुड़ी जानकारी देते सिविल सर्जन और अन्य डॉक्टर्स[/caption]
सदर अस्पताल में कार्डियो चेकअप की होगी व्यवस्था
वहीं सदर अस्पताल में भी वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वक्ता के रूप में भी रिम्स के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत ने अपना अनुभव साझा किया. मौके पर रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने कहा कि लोगों में हार्ट से संबंधित बीमारियां बढ़ रही है. खासकर युवा वर्ग में यह समस्या आ रही है. ऐसे में सदर अस्पताल में हर एक सप्ताह कार्डियो चेकअप की व्यवस्था की जाएगी. रिम्स की उपलब्धी (आंकड़ों में) 2018 2019 2020 2021(सितंबर) कोरोनरी एंजियोग्राफी- 890, 2032 2088 2112 एंजियोप्लास्टी- 143 390 447 441 पेसमेकर- 89 380 442 398 इकोकार्डियोग्राफी- 970 2112 2104 1996 अन्य- 12 44 66 72वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर इनकी रही उपस्थिति
रिम्स में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद, चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप, पीआरओ डॉ डीके सिन्हा, कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. हेमंत नारायण, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ प्रलय गुहा सरकार मौजूद रहे. वहीं आईएमए में आयोजित कार्यक्रम में डॉ दीपक गुप्ता, रांची आईएमए के सचिव डॉ सुधीर प्रसाद, प्रेसिडेंट डॉ शम्भू प्रसाद, संयुक्त सचिव डॉ अजीत, सिविल सर्जन रांची डॉ विनोद कुमार के अलावा अन्य मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें-झिरी">https://lagatar.in/waste-management-work-will-start-jhiri-dumping-yard-bio-mining-may-start-february/">झिरीडंपिंग यार्ड में शुरू होगा वेस्ट मैनेजमेंट का काम, फरवरी में आरंभ हो सकती है बायो माइनिंग [wpse_comments_template]
Leave a Comment