विश्व जनसंख्या दिवस पर गिरिराज सिंह का ट्वीट- जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी
परिवार नियोजन के लिए पुरूष आएं आगे
मौके पर रांची के सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने जागरूकता फैलाने के साथ ही साथ जनसंख्या रोकने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि आज समाज में परिवार नियोजन की पूरी जिम्मेवारी महिलाओं के कंधे में होती है. ऐसे में पुरुषों को आगे आकर परिवार नियोजन के लिए अपनी भागीदारी निभानी चाहिए.इन्हें किया गया सम्मानित
बेस्ट सर्जन डॉ. आरके सिंह, बेस्ट महिला सर्जन जेई टोप्पो(सिली सीएचसी), बेस्ट स्टोरकीपर सनोज पांडे, ललिता कुमारी, जानकी कुमारी (एएनएम), बेस्ट सहिया(ग्रामीण) सीएचसी रातू कामता देवी, बेस्ट सहिया(ग्रामीण) संकेश्वरी देवी, बेस्ट सहिया शहरी शकुंतला मुंडा को चुना गया और उन्हें सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें-सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-demonstration-under-the-banner-of-population-control-foundation-memorandum-submitted-to-the-deputy-commissioner-in-the-name-of-the-prime-minister/">सरायकेला:जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन के बैनर तले धरना-प्रदर्शन, पीएम के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन ये रहे मौजूद इस मौके पर डॉ. विनोद कुमार, सिविल सर्जन, डॉ. अरविंद कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ. शशिभूषण खलखो, डीआरसीएचओ, गुंजन खलखो, राज्य स्तरीय परिवार नियोजन समन्वयक, निलेश कुमार, पीएसआई, नवल किशोर, रितेश मांझी और कुलभूषण सिंह मौजदू रहे. [wpse_comments_template]