: आखिरकार हो गया शिंदे सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, 18 मंत्रियों ने ली शपथ इसे भी पढ़ें - धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-be-careful-if-you-go-to-dam-lake-water-fall-disaster-management-has-no-solution/">धनबाद:
डैम, झील, वाटर फॉल जाएं तो रहें सावधान, आपदा प्रबंधन के पास नहीं कोई निदान
इस शोभा यात्रा में कई आदिवासी महिला और पुरूष हुए शामिल
शोभा यात्रा कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के नेतृत्व में निकाली गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए. इसी तरह केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की के नेतृत्व में आदिवासी अधिकार यात्रा निकाला गया. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद की के नेतृत्व में जुलूस निकाली गई. केंद्रीय समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा के नेतृत्व में मेन रोड में पौधा का वितरण किया गया. इसी तरह जय आदिवासी केंद्रीय परिषद के अध्यक्ष निरंजना के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष गीताश्री उरांव के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा निकाली गई. सरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवा कच्छप के नेतृत्व में एक जुलूस निकाली गई. जो मोरहाबादी के दीक्षांत मंडप तक पहुंची और अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के द्वारा भी विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इसे भी पढ़ें - आम">https://lagatar.in/aam-aadmi-party-likes-revdi-culture-petition-filed-in-support-of-freebies-in-sc/">आमआदमी पार्टी को रेवड़ी कल्चर पसंद है, SC में फ्रीबीज के समर्थन में दायर की याचिका [wpse_comments_template]

Leave a Comment