Search

ऋद्धिमान साहा मामला :  BCCI ने बनाई तीन सदस्यीय कमेटी, अगले सप्ताह से शुरू होगी जांच

LagatarDesk :   भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम से बाहर कर दिया. फिर एक पत्रकार ने साहा को इंटरव्यू नहीं देने पर धमकी दी. इसके बाद साहा ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और इंडिया टीम के कोच राहुल द्रविड़ की गोपनीय बात को सार्वजनिक किया.

साहा से जुड़े सभी मामलों की जांच करेंगे तीन सदस्यीय कमेटी

साहा को पत्रकार की तरफ से मिली धमकी मामले की जांच में  BCCI  जुट गया है. इसके लिए BCCI  ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में राजीव शुक्ला, अरुण धूमल और अपेक्स काउंसिल के सदस्य प्रभतेज सिंह हैं. यह तीनों साहा से जुड़े सभी मामलों की जांच करेंगे. कमेटी अगले सप्ताह से जांच शुरू करेगी. इसे भी पढ़े : सावरकर">https://lagatar.in/pm-modi-tweeted-on-savarkars-death-anniversary-tribute-to-the-great-freedom-fighter-veer-savarkar-ji-on-his-death-anniversary/">सावरकर

की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट, महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन

साहा पर कॉन्ट्रैक्ट नियमों के उल्लंघन का आरोप

दरअसल टीम इंडिया को मार्च में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की घरेलू सीरीज खेलना है. इस सीरीज के लिए टीम में साहा की जगह केएस भरत को जगह दी गयी. इसके बाद ऋद्धिमान साहा ने टीम मैनेजमेंट में कोच राहुल द्रविड़ और बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली के साथ उनकी बातचीत को खुले तौर पर मीडिया के सामने रख दिया था. साहा पर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के नियमों के उल्लंघन का आरोप है. इस मामले में BCCI साहा से जवाब मांगेगा. इसे भी पढ़े : लक्ष्मी">https://lagatar.in/customers-of-lakshmi-vilas-bank-should-do-this-work-before-march-1-otherwise-there-will-be-trouble-in-transferring-money/">लक्ष्मी

विलास बैंक के ग्राहक 1 मार्च से पहले कर लें ये काम, वरना पैसे ट्रांसफर करने में होगी परेशानी

गोपनीय बातों को पब्लिकली रखने की इजाजत नहीं

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, खिलाड़ियों को टीम सेलेक्शन या फिर किसी भी दूसरी गोपनीय बातों को पब्लिकली रखने की इजाजत नहीं है. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टीम में सलेक्शन नहीं होने के बाद ऋद्धिमान साहा ने कुछ गोपनीय बातें साझा की. इसे भी पढ़े : Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-dispute-russia-vetoed-the-condemnation-motion-in-unsc-india-and-china-did-not-vote-the-strategic-equation-of-asia-europe-will-change/">Russia-Ukraine

dispute : UNSC में निंदा प्रस्ताव पर रूस ने किया वीटो, भारत और चीन ने नहीं किया वोट, एशिया-यूरोप के सामरिक समीकरण बदलेंगे! [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp