Search

XLRI : एक्सएलआरआइ और सीएमसी वेल्लोर के बीच हुआ एमओयू, हेल्थकेयर प्रोफेशनल को उपलब्ध करवाया जायेगा वर्ल्ड क्लास पाठ्यक्रम

Jamshedpur (Anand Mishra) : देश के प्रसिद्ध मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) वेल्लोर के बीच 23 अगस्त 2023 को एक एमओयू हुआ है. हेल्थकेयर के क्षेत्र में काम करने वाले प्रोफेशनल्स के लिए उक्त दोनों संस्थाएं संयुक्त रूप से कार्य करेंगी. साथ ही हेल्थकेयर क्षेत्र से जुड़े लोगों को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खास तौर पर एक कोर्स डिजाइन किया जायेगा, जो हेल्थकेयर क्षेत्र के लिए प्रबंधन कार्यक्रम व सहयोगात्मक अनुसंधान के लिए मददगार होगा. इस एमओयू पर वेल्लोर में संयुक्त रूप से हस्ताक्षर हुआ. जिसमें एक्सएलआरआइ दिल्ली कैंपस के डायरेक्टर केएस काश्मीर, एक्सएलआरआइ जमशेदपुर कैंपस के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज, सीएमसी वेल्लोर के डायरेक्टर डॉ विक्रम मैथ्यूज व सीएमसी वेल्लोर के प्रिंसिपल सोलोमन सतीश कुमार शामिल थे. इसे भी पढ़ें : सहारा">https://lagatar.in/dharna-in-front-of-raj-bhavan-for-return-of-money-drowned-in-sahara-india/">सहारा

इंडिया में डूबे पैसों की वापसी के लिए राजभवन के समक्ष धरना
मौके पर मौजूद फादर काश्मीर ने कहा कि भारत की सतत और समावेशी विकास की यात्रा में सस्ती, सुलभ, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. हमें भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से संबंधित अत्याधुनिक प्रबंधन प्रथाओं में प्रशिक्षित बड़ी संख्या में पेशेवरों की आवश्यकता होगी. हम देश के भविष्य की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करने के अपने प्रयास में सीएमसी वेल्लोर के साथ साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं. साथ ही एक्सएलआरआइ जमशेदपुर के डायरेक्टर फादर. जॉर्ज सेबेस्टियन ने कहा कि हमारे प्लैटिनम जुबली वर्ष में, सीएमसी वेल्लोर के साथ यह साझेदारी राष्ट्र की बेहतरी के लिए काम करने वाले दोनों अग्रणी संस्थानों के लिए नए रास्ते खोलने में मदद करेगी. इसे भी पढ़ें  : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-baby-devi-jeet-will-be-a-true-tribute-to-jagarnath-mahato-hemant-soren/">बेरमो

: बेबी देवी की जीत ही जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी – हेमंत सोरेन
उन्होंने कहा कि देश के लिए अत्यधिक कुशल, जिम्मेदार, नैतिक स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों को प्रदान करने की दिशा में यह एमओयू मील का पत्थर साबित होगा. वहीं, डॉ. विक्रम मैथ्यूज ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि स्वास्थ्य देखभाल के लिए संस्थान के प्रबंधकीय व प्रशासनिक कौशल को और अधिक बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा, इसी वजह से दोनों संस्थान मिल कर पाठ्यक्रम तैयार करेंगे, जिसका फायदा पूरे देश को होगा. वहीं, डॉ. सोलोमन सतीश कुमार ने कहा कि हेल्थकेयर संस्थानों के लिए अच्छा प्रबंधन उस संस्थान के विकास और विकास के लिए महत्वपूर्ण है. इसे भी पढ़ें  : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-two-jaguar-soldiers-martyred-two-maoists-involved-in-the-incident-arrested/">चाईबासा:

जगुआर के दो जवानों के शहीद होने की घटना में शामिल दो माओवादी गिरफ्तार
यह कोर्स को जनवरी 2024 में लांच किया जायेगा. विदित हो कि एक्सएलआरआइ जमशेदपुर की स्थापना वर्ष 1949 में हुई थी जबकि क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) वेल्लोर की स्थापना 1900 में हुई थी. साथ ही एक्सएलआरआइ जमशेदपुर द्वारा देश में पहली बार इंडस्ट्रियल वेलफेयर पर फुल टाइम मैनेजमेंट कोर्स की शुरुआत की गयी थी, वहीं सीएमसी वेल्लोर को भारत का पहला ओपेन हार्ट सर्जरी करने का गौरव हासिल है. उक्त दोनों प्रीमियर संस्थान के बीच एमओयू होने से दोनों ही संस्थान प्रबंधन में उत्साह है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp