Search

XLRI अच्छे मैनेजर के साथ ही बेहतर इंसान भी तैयार करता है : टीवी नरेंद्रन

  • एक्सएलआरआई के 75 वर्ष पूरे होने पर दो दिवसीय ओडिसी आयोजित
Jamshedpur (Anand Mishra) : एक्सएलआरआई की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर टाटा ऑडिटोरियम में दो दिवसीय ओडिसी का आयोजन किया गया. इसमें एक्सएलआरआई के सभी प्रोफेसरों के साथ ही पूर्व प्रोफेसरों व संस्थान के 45 पूर्व छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के एमडी सह एक्सएलआरआई के चेयरमैन, विशिष्ट अतिथि के रूप में एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज, एक्सएलआरआई के एडमिनिस्ट्रेशन डीन फादर डोनाल्ड डिसूजा, एकेडमिक डीन प्रोफेसर संजय पात्रो, एक्सएलआरआई एल्यूमनी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राणवीर सिन्हा उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-fields-priyanka-from-wayanad-rahul-will-remain-in-rae-bareli/">कांग्रेस

ने वायनाड से प्रियंका को उतारा, राहुल रायबरेली में बने रहेंगे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टीवी नरेंद्रन ने कहा कि एक्सएलआरआई जैसे संस्थान मजबूत सोशल वैल्यूज प्रदान करते हैं जो कि इस संस्थान की यूएसपी है. कहा कि एक्सएलआरआई के शिक्षकों देश व समाज के लिए अच्छे मैनेजर के साथ ही बेहतर इंसान भी तैयार करते हैं. उन्होंने सभी प्रोफेसरों के साथ ही पूर्व प्रोफेसर व विद्यार्थियों का स्वागत किया. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-e-voting-invited-for-agm-proposals/">Jamshedpur

: टाटा स्टील : एजीएम के प्रस्तावों को लेकर मंगाई गई ई-वोटिंग
इस दौरान एक्सएलआरआई के डीन फाइनांस फादर डोनाल्ड डिसूजा ने कहा कि एक्सएलआरआइ के साथ लोगों का एक इमोशनल जुड़ाव है. यही वह जुड़ाव है जो यहां से पढ़ कर बड़े पदों पर आसीन छात्र-छात्राओं को भी वापस उनके कॉलेज तक लाता है. कार्यक्रम के दौरान एक पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया. इसका प्रो सुनील कुमार षाड़ंगी ने संचालन किया. इसमें कुल छह पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इसमें प्रो रश्मि मेहता, प्रो रेणु मट्टू, प्रो जीतू सिंह, रोनाल्ड डिकॉस्टा समेत अन्य ने अपने पक्ष रखे. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/weather-took-a-turn-in-jharkhand-orange-alert-issued-due-to-strong-winds/">झारखंड

में मौसम ने ली करवट, तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp