अंडानी की दौलत एक साल में दोगुना से अधिक बढ़ी
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, अडानी की कुल संपत्ति 75.3 बिलियन डॉलर है. ठीक साल भर पहले यानी 2020 की तुलना में यह 41.5 बिलियन डॉलर अधिक है. इंडेक्स के अनुसार, अडानी की संपत्ति 2021 में दोगुना से भी ज्यादा बढ़ी है. इसे भी पढ़े : ब्राजील">https://lagatar.in/brazil-a-nest-full-of-dinosaur-eggs-was-found-the-kingdom-of-giant-creatures-on-earth-is-possible-again/">ब्राजील: डायनासोर के अंडों से भरा घोंसला मिला, पृथ्वी पर फिर दैत्याकार जीवों का साम्राज्य संभव !
85 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गयी थी संपत्ति
आपको बता दें कि एक समय ऐसा भी आया जब अडानी की संपत्ति 85 बिलियन डॉलर के पार निकल गयी थी. अडानी समूह के शेयरों में जबरदस्त तेजी के कारण उनकी संपत्ति बढ़ी थी. साल 2021 में अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में 245 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन में 288 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 351 फीसदी का उछाल आया. हालांकि इसके बाद अडानी समूह की कुछ कंपनियों के शेयर लुढ़कने से उनकी दौलत घट गयी. इसे भी पढ़े : नए">https://lagatar.in/pension-will-increase-in-the-new-year-the-council-will-emphasize-on-collecting-funds-for-lawyers-may-be-centralized-vakalatnama/">नएसाल में बढ़ेगी पेंशन, वकीलों के लिए फंड इकट्ठा करने पर ज़ोर देगा काउंसिल, सेंट्रलाइज हो सकता है वकालतनामा
2021 में अंबानी की संपत्ति 13 बिलियन डॉलर का इजाफा
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, भारत और एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी की दौलत 89.7 बिलियन डॉलर है. साल भर पहले की तुलना में अंबानी की संपत्ति 13 बिलियन डॉलर अधिक है. अडानी की कंपनियों की तुलना में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में केवल 18.6 फीसदी का उछाल देखने को मिला. इसे भी पढ़े : सोनम">https://lagatar.in/from-sonam-to-anushka-she-got-romantic-with-her-partner-in-new-year-kareena-had-a-family-party/">सोनमसे लेकर अनुष्का तक, न्यू ईयर में अपने पार्टनर के साथ हुईं रोमांटिक, करीना ने की फैमिली पार्टी
कमाई के मामल में प्रेमजी ने भी अंबानी को छोड़ा पीछे
2021 में कमाई करने के मामले में विप्रो के अजीम प्रेमजी ने भी अंबानी को पीछे छोड़ दिया. प्रेमजी की कुल संपत्ति 2021 के अंत में 41.2 बिलियन डॉलर रही. जो साल भर पहले के मुकाबले 15.8 बिलियन डॉलर ज्यादा है. इसे भी पढ़े : लगातार">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-decreased-for-the-fifth-consecutive-week-but-gold-reserves-increased-reaching-39-point-39-billion/">लगातारपांचवें सप्ताह घटा विदेशी मुद्रा भंडार, पर गोल्ड रिजर्व बढ़ा, 39.39 अरब डॉलर पर पहुंचा
दमानी और शिव नाडार की भी हुई अच्छी कमाई
डीमार्ट के राधाकिशन दमानी ने भी 2021 में अच्छी कमाई की है. इस दौरान दमानी की दौलत में 9.51 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ. इस बढ़त के बाद दमानी की संपत्ति 24.4 बिलियन डॉलर हो गयी. इस मामले में एचसीएल के शिव नाडार पांचवें स्थान पर रहे. बीते साल उनकी दौलत 8.40 बिलियन डॉलर बढ़कर 32.5 बिलियन डॉलर पर पहुंच गयी..सावित्री जिंदल से लेकर नायका की फाल्गुनी नायर का नेटवर्थ बढ़ा
भारत के अन्य अरबपतियों के लिए भी साल 2021 अच्छा साबित हुआ. सावित्री जिंदल की दौलत 5.82 बिलियन डॉलर बढ़ी. वहीं कुमार मंगलम बिड़ला की संपत्ति में 5.02 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ. इसके अलावा सनफार्मा के दिलीप संघवी की दौलत 4.28 बिलियन डॉलर, डीएलएफ के केपी सिंह का नेटवर्थ 3.61 बिलियन डॉलर और नायका की फाल्गुनी नायर की संपत्ति में 3 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ. इसे भी पढ़े : नये">https://lagatar.in/in-the-new-year-withdrawing-money-from-atm-became-expensive-more-money-would-have-to-be-paid-for-ordering-shoes-and-slippers-and-food-online/">नयेसाल में एटीएम से पैसे निकालना हुआ महंगा, जूते-चप्पल से लेकर ऑनलाइन खाना मंगवाने के लिए भी देने होंगे ज्यादा पैसे [wpse_comments_template]

Leave a Comment